हाथोज में मनाया गया बीजेपी स्थापना दिवस
6 अप्रैल, 22 जयपुर। आज जयपुर के झोटवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम हाथोज मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी का 42 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इसी क्रम में झोटवाड़ा विधानसभा के हाथोज स्थित चौधरी ढाबा में जयपुर ग्रामीण देहात के झोटवाड़ा पूर्वी मंडल में पूर्व केबिनेट मंत्री राजपाल सिंह जी शेखावत के मुख्य आतिथ्य में कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस मनाया।
पूर्व मंत्री शेखावत जी ने कहा कि आज हम विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है और हमसे पहले कोई और था, हमें सदैव यह बात याद रखते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करनी चाहिए। भाजपा राजनीति में केवल देश और देशवासियों के विकास के लिए ही आई है और इसके लिए भाजपा का लक्ष्य सर्वप्रथम राजनीतिक शुद्धिकरण लाना है।
इस अवसर पर जिला पार्षद संतोष जी चौधरी, झोटवाड़ा पंचायत समिति सदस्य , रामफूल जी चौधरी, रामकुमार जी मीणा, मोहन जी रोलानिया, मदन जी बुरी, कैलाश जी सोगन, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जी बागड़ा, झोटवाड़ा मंडल पदाधिकारी रमेशचंद जी शर्मा, लादूराम जी टोड़ावता, रामनिवास जी यादव, राजेश जी बालोटिया, शंकर जी यादव, हाथोज शक्ति प्रमुख राजेश जी यादव व अन्य कार्यकारिणी सदस्यों के साथ कई गणमान्य व्यक्ति व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।