लेखक राजेंद्र सिंह गहलोत की पुस्तक का हुआ विमोचन
31 मई, 2025, जयपुर। आज राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स में वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक राजेंद्र सिंह गहलोत की ” मैं झुकेगा नहीं” और “शक्ति का वंदन, शिव का अभिनंदन” पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में IPS संदीप सिंह, IG
DIG प्रहलाद सिंह कृष्णा – क्राइम ब्रांच, सरदार अजयपाल सिंह – BJP, नेहा गुप्ता – मंगलम हॉस्पिटल, जसबीर सिंह – समाजसेवी एवं
अनिल कुमार – RAS शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके हुआ।
लेखक राजेंद्र सिंह गहलोत ने कार्यक्रम के प्रारंभ में पुस्तक का सारांश उपस्थित अतिथियों एवं श्रोताओं के मध्य रखा। तत्पश्चात् मुख्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन के दौरान लेखक राजेंद्र सिंह गहलोत के लेखन की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
पुस्तक विमोचन में आए हुए मुख्य अतिथियों को लेखक द्वारा माला पहनाकर, पुस्तक भेंट करके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, इसी क्रम में पुस्तक में सम्मिलित साक्षात्कार के हस्तियों को भी सम्मानित किया गया।
लेखक राजेंद्र सिंह गहलोत ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी गणमान्यों को आभार एवं साधुवाद व्यक्त किया।