ट्रक की केबिन से 50 किलो अवैध अफीम जप्त, दो अभियुक्त गिरफ्तार – चित्तौड़गढ़ पुलिस
चित्तौड़गढ़, 10 जुलाई। जिला विशेष टीम व थाना चंदेरिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से अवैध 50 किलो अफीम जप्त कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि हाईवे रोड पर लगी होटल ढाबों के संचालकों द्वारा अवैध अफीम डोडा चूरा व अफीम ट्रक के चालकों को बेचकर तस्करी की जा रही है, इस पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश देने पर सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में दिनांक 09.07.2020 को रईस मोहम्मद ए.एस.आई., पवन कुमार हेड कांस्टेबल जिला विशेष टीम एवं प्रवीण सिंह सब इंस्पेक्टर इंचार्ज थाना सुभाष चंद्र ए.एस.आई. थाना चंदेरिया मय जाब्ते के साथ संयुक्त रुप से चित्तौड़गढ़ बाईपास ईनाणी मार्बल के सामने सरहद रोला हेड़ा पर नाकाबंदी कि गई।
नाकाबंदी के दौरान ट्रक UK07CB4425 मंगलवाड की तरफ से आई जिसको चेक करने हेतु रोकना चाहा तो चालक गाड़ी को भगाकर ले जाने लगा जिस पर पीछा कर उक्त ट्रक को रुकवा कर चेक किया गया तो उक्त ट्रक की केबिन में तीन कट्टों में पिसा हुआ अवैध अफीम डोडा चूरा मिला, जिसका वजन करने पर कुल 50 किलो डोडा चूरा हुआ। ट्रक चालक अकरम पिता जरीब हसन गुर्जर मुसलमान उम्र 36 साल निवासी खिजराबाद, जिला यमुनानगर, हरियाणा व सेकंड ड्राइवर अजय उर्फ बंटी पिता अनिल कुमार गडरिया उम्र 30 साल निवासी छछरौली, थाना छछरौली, जिला यमुनानगर, हरियाणा को उक्त अफीम डोडा चूरा परिवहन करने के बारे में लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो नहीं होना बताया अकरम व अजय उर्फ बंटी को एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसमें उक्त अफीम डोडा चूरा मंगलवाड़ के पास सिरमौर होटल से ₹1500 प्रति किलो मैं खरीद कर लाना वह उक्त डोडा चूरा हरियाणा ले जाना जहां पर ₹3000 से ₹4000 प्रति किलो के हिसाब से बेचना बताया।
थाना चंदेरिया पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जा कर अनुसंधान किया जा रहा है।