Saturday, July 19, 2025
Rajasthan

JDA शहर में लगाएगा 2.45 लाख पौधे

16 जून, 2025 जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर शहर को जन सहयोग से हरा-भरा बनाने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 लाख 45 हजार पौधें लगाये जायेंगे।

जयपुर विकास आयुक्त आन्नदी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मानसून के दौरान राजधानी में 2 लाख 45 हजार पौधे लगाए जाएंगे, जो पिछले मानसून में लगाए पौधों की संख्या से तीन गुना अधिक है।

जेडीए द्वारा 40 हजार पौधे आमजन को रियायती दर वितरित किए जाएंगे। रियायती दर पर प्रत्येक व्यक्ति को आई.डी. पर अधिकतम 5 पौधे फलदार, फूलदार एवं छायादार प्रजाति के उपलब्ध करवाये जायेंग। प्रति पौधा रूपये 50 की दर से आमजन को वितरित किए जाएंगे। जेडीए की ओर से लगाए जाने वाले और आमजन को वितरित किये जाने वाले पौधे 10 फीट ऊंचाई के होंगे। जो कि आमजन को शहर में 10 केंद्रों पर वितरित किए जाएंगे।

जेडीए द्वारा मानसून में पौधारोपण पर खर्च की जाने वाली राशि की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है  पिछले मानसून में जेडीए की ओर से 70 हजाऱ पौधे लगवाए गए थे इस बार 60 हजार पौधे विभिन्न स्थानों पर जेडीए की ओर से लगाए जाएंगे।

यह पौधे सरकारी, कार्यालयों, विद्यालयों, अस्पतालों, कॉलोनियों महाविद्यालय, विश्वविद्यालय आदि स्थानों पर जेडीए की ओर से लगाए जाएंगे जिन स्थानों के लिए संबंधित संस्था या विकास समिति के आवेदन आएंगे वहां जेडीए के ठेकेदार की ओर से पौधों का रोपण किया जाएगा पौधे लगाने के बाद उसकी सार-सभांल का काम संबंधित विकास समिति या संस्था करेगी। सेंट्रल पार्क सहित विभिन्न पार्कों में पौधे लगाए जाएंगे।

जेडीए द्वारा कालवाड़ रोड स्थित गजाधरपुरा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में 1 लाख पौधे लगेंगे। यह 1 लाख पौधें मियांवाकी तकनीक से लगाए जाएंगे।

जेडीए गोल्फ क्लब की पार्किंग रॉयल सिटी, निवारू रोड, नारायण विहार, 200 फीट एचटी लाइन के नीचे ग्रीन बेल्ट, आमेर कुंडा से ताज होटल, भारत माता सर्किल से नारायण विहार 200 फीट रोड, महल रोड, प्रभु दयाल मार्ग, सांगानेर फ्लाई ओवर से होटल रनवे तक महिमा पनाश रोड एयरपोर्ट रोड से महाराणा प्रताप सर्किल तक 18000 पौधें लगाए जाएंगें।

द्रव्यवती नदी के सहारे 27 हजार पौंधे लगाये जायेंगे।

जेडीसी ने बताया कि जेडीए द्वारा हर वर्ष लाखों की संख्या में पौधें लगाए जाते हैं। आमजन एवं संस्थाओं से निवेदन है कि इन पौधो की देखभाल नियमित रूप से करें। जब ही इन पौधों को लगाने का उद्देश्य सफल हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *