राजस्थान पेंशनर समाज ने 8 लाख की चेक सीएम कोविड19 फण्ड में दी
जयपुर, 18 जून। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्थान पेंशनर समाज, गंगानगर जिले के पेंशनर्स द्वारा एकत्रित की गयी आठ लाख इक्यासी हजार रूपये की राशि का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 के लिए भेंट किया। जिले की ओर से यह चेक पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष किशन शर्मा, स्थानीय विधायक राजकुमार गौड़ व सादुलशहर विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ ने दिया।
इस दौरान पेंशनर समाज की ओर से प्रदेशाध्यक्ष प्रेमशंकर सुमन, कार्यालय मंत्री जीके मीणा व जितेंद्र तिवाड़ी भी उपस्थित रहे।