एक दर्जन वाहन समेत शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
17 सितम्बर, 22 दौसा। राजस्थान के दौसा जिले के थाना कोतवाली की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को मुखबीर की गोपनीय सूचना पर शातिर वाहन चोर गैंग के मुख्य सरगना दीपक मीणा उर्फ दीपू पुत्र रामेश्वर दयाल मीणा निवासी रूपूका बास पुलिस थाना थानागाजी जिला अलवर को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। अभियुक्त दीपक मीणा को सैंथल रोड बाईपास पुलिया के नीचे से एक चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसकी निशादेही से दौसा के अतिरिक्त जयपुर के शाहपुरा व कोटपूतली ईलाके से चोरी की गयी करीब 1 दर्जन मोटर साईकिल बरामद की गयी है।
आईजी जयपुर रेंज उमेश चन्द दत्ता व दौसा एसपी संजीव नेन के निर्देश पर शहर में घटित वाहन चोरियो की वारदातो पर अंकुश लगाने व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौसा लाल चन्द कायल व सीओ कालूराम मीना के सुपरविजन एवं थानाधिकारी लाल सिंह यादव के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने शातिर वाहन चोर दीपक मीणा को गिरफ्तार कर एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल बरामद की है।
पूछताछ में सामने आया कि इसके गिरोह के सदस्य गांव से बस द्वारा शहर के अधिक भीड भाड वाले ईलाको मैरिज गार्डन, कॉलेज, बैंको आदि स्थानो के पास खड़े हो जाते है। कोई व्यक्ति इनके सामने वाहन खडा कर चला जाता है,मास्टर – की से पल भर में ही वाहन का लॉक तोडकर शहर से बाहर निकल जाते है।