जार द्वारा कर्मवीर योद्धाओं का हुआ सम्मान
जयपुर, 13 जून। आज जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की जयपुर जिला ईकाई द्वारा शनिवार को दोपहर 2 बजे वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में हुए सम्पूर्ण लॉकडाउन में अपनी जान की परवाह किये बगैर निस्वार्थ भाव से राष्ट्रहित में जनसेवा करते हुए नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करने वालों को जार जयपुर जिला ईकाई द्वारा उन्हें “जार कर्मवीर योद्धा” सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कुलदीप गुप्ता द्वारा शुरू हुआ जिसके बाद पहले माँ सरस्वती के श्रीविग्रह का माला पहनाकर पूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जार के प्रदेश महासचिव अतुल अरोड़ा थे जिन्हें जिला संयोजक व कार्यक्रम संयोजक द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जयपुर जिला ईकाई के संयोजक दीपक शर्मा ने अपनी बात रखी।
जार जयपुर ईकाई ने करीब 25 कोरोना वोररिर्स का सम्मान किया जिसमें समाजसेवी, मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं पत्रकार मुख्यतः रहे जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपनी निस्वार्थ व उत्कृष्ट राष्ट्रहित व मानवधर्म में जनसेवा दी हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गा कर किया गया। कार्यक्रम पश्चात सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी रखी गयी।
ये जानकारी जार जयपुर जिला ईकाई के कार्यक्रम संयोजक अमर सिंघल ने दी। इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा जारी कोविड19 से सम्बंधित गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित की गई हैं। जार जयपुर के सभी वरिष्ठ पत्रकार व सक्रिय सदस्यों कार्यक्रम में शामिल हुए।