ग्राम रक्षक सूचिबद्ध करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
जयपुर, 7 जुलाई। राजस्थान पुलिस अधिनियम, 2007 तथा राजस्थान पुलिस (संषोधत) अध्यादेष, 2020 के प्रावधान के अनुसार ग्राम रक्षक सूचिबद्ध करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है।
महानिदेषक पुलिस भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम रक्षक अवैतनिक स्वयंसेवक के रूप में 2 वर्ष के लिए सूचिबद्ध किये जायेंगे। इसके लिए 40 वर्ष से 55 वर्ष तक की आयु के स्थानीय ग्रामवासी अपने स्थानीय थाने से आवेदन पत्र प्राप्त कर स्थानीय थाने में ही 16 जुलाई 2020 तक जमा करा सकते हैं। इस सम्बन्ध में विस्तृत विवरण राजस्थान पुलिस की अधिकृत वेवसाईट www.police.rajasthan.gov.in पर अथवा स्थानीय जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।