महात्मा गांधी स्कूल के बच्चों ने किया विधानसभा भ्रमण
30 मई, 2025 जयपुर। विद्याधर नगर स्थित महात्मा गांधी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्य बच्चू सिंह धाकड़ के नेतृत्व में राजस्थान विधानसभा का भ्रमण किया। स्कूल से करीब 60 बच्चें विधानसभा भ्रमण पर गए।
प्रधानाचार्य बच्चू सिंह धाकड़ ने जानकारी दी कि राजस्थान विधानसभा अधिकारियों द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं को विधानसभा सदन, विधानसभा संग्रहालय का सम्पूर्ण भ्रमण कराया गया साथ ही संग्रहालय की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।
प्रधानमंत्री बच्चू सिंह धाकड़ ने बताया कि राजस्थान विधानसभा का भ्रमण से छात्र-छात्राओं को राज्य के उच्च शीर्ष पर बैठे हमारे राजनेता कैसे जनहित के फैसले करते हैं और कानून बनाते है इसकी जानकारी मिली साथ राजस्थान के इतिहास की भी विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई जिससे भविष्य में छात्र-छात्राओं को लाभ प्राप्त होगा।
जैसा की सर्वविदित हैं कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का बच्चों के प्रति विशेष प्रेम रखते हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं स्कूल के बच्चों संग सामूहिक छायाचित्र खिंचवाई और बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करी।