सरपंच बनी बजरंग सेना की महिला प्रदेशाध्यक्ष
आज गुरुवार बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी विनोद सिंह शेखावाटी के अनुमति के साथ राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह खिरोड़ की अनुशंषा पर श्रीमती प्यारी रावत धर्मपत्नी श्री जसवंत सिंह जी ग्राम मण्डावर को बजरंग सेना की महिला प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्रीमती रावत वर्तमान में राजसमंद के मण्डावर ग्राम की सरपंच भी हैं।
बजरंग सेना के राजस्थान प्रभारी विनोद शेखावाटी ने बताया कि उन्हें श्रीमती रावत, महिला प्रदेशअध्यक्ष से आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वे सनातन समाज के हित में काम करते हुए हिन्दू एकता को ऊँचे शिखर पर पहुचांएगी एवं पीएम मोदी की महिला शसक्तीकरण की परिभाषा को भी चरितार्थ करेंगी। उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं।