लॉक डाउन में धूप से केनोपी देगी पुलिस को राहत
आज गुरुवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में चल रहे सम्पूर्ण लॉक डाउन में आमजन की सुरक्षा के लिए चेक पॉइंट पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों को कड़ी धूप से बचने के लिए रेड एफ एम 93.5 संस्था की तरफ से सभी चेक पॉइंट पर कैनोपी उपलब्ध कराई गई।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात श्री राहुल प्रकाश ने एफएम के क्लस्टर हैड श्री विकास जैन द्वारा उपलब्ध कराई गई केनोपी का किया निरीक्षण एवं मौके पर यातायात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।