Sunday, March 23, 2025
Rajasthan

मदर्स डे पर 40 बालिकाओं को दिये कपड़े एवं भोजन

9 मई, 22 जयपुर । मदर्स डे पर “माँ की ममता के सुख से बड़ा कोई सुख नहीं और माँ के आँचल से बड़ी सुरक्षित जगह कोई नहीं” इसी बात को ध्यान में रखते हुए सृष्टि द विमन्स क्लब द्वारा कल मालवीय नगर स्थित समर्पण संस्थान में रहने वाली 40 बालिकाओं को कपड़े वितरित करने के साथ खाना खिलाया गया और दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं का भी वितरण किया।

सृष्टि क्लब की संस्थापक मधु सोनी ने बताया कि सृष्टि क्लब हर वर्ष मदर्स डे के उपलक्ष पर उन बच्चों के साथ सेलिब्रेशन करता है जिनके सिर के ऊपर से माँ बाप का साया उठ गया होता है। माँ बाप की कमी को तो कोई पूरा नहीं कर सकता है पर कोशिश रहती है कि एक प्यारी सी मुस्कान बच्चों के चेहरे पर ला सकें तो इस से बढिया कोई बात नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *