जयपुर पुलिस को कोरोना महामारी में इम्यूनिटी बढ़ाने हेतू काढ़े का वितरण – पुलिस कमिश्नर
आज मंगलवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस कर्मियों की इस वैश्विक कोरोना महामारी से लड़ाई एवं बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी पावर) बढ़ाने के लिए एलेक्स संस्था द्वारा जड़ीबूटियों से तैयार लगभग 50 लाख के करीब 17 हज़ार काढ़े की बोतल का वितरण जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रथम अशोक गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लाम्बा ने संस्था के एमडी यशवीर सिंह को इस महामारी में सामाजिक सरोकार की दिशा में कार्य करते हुए पुलिस कर्मियों की इम्युनिटी पावर को बढ़ाने के लिए अपने महासुदर्शसन काढ़े की बोतल निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कोरोना महामारी में पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए दिनरात ड्यूटी कर रही हैं ऐसी विषम परिस्थिति में निश्चित ही ये काढ़ा पुलिस कर्मियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा।
संस्था के प्रोडक्ट ट्रेनर ने काढ़े को लेने की विधि के बारे में बताते हुए कहा कि यह काढ़ा लगभग 54 जड़ीबूटियों से आयुर्वेदिक पद्धति से तैयार किया गया हैं। उन्होंने बताया कि संस्था दवाइयों के साथ-2 दैनिक कार्यों में उपयोग किये जाने वाले प्रोडक्ट भी बनाती हैं।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय मनोज कुमार के साथ संस्था के रीगल स्टार नरेश सिंह, रॉयल स्टार सोमवीर सिंह व अमर कुमार, मुख्य सलाहकार विपिन शर्मा, क्रिएटिव हैड शशिभूषण एवं व्यवस्था के साथ संजय लम्बा के अलावा पुलिस कर्मी उपस्थित थे।