मोबाइल टॉवर की बैटरी चुराने वाले गिरोह का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
27 सितम्बर, 22 सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के रानोली थाना पुलिस ने मोबाईल टॉवरों से केबल व बैटरियां चुराने वाले गिरोह का खुलासा कर पूर्व में उनके द्वारा अन्य मामले में गिरफ्तार किये गए तीन अभियुक्तों घनश्याम पुत्र बाबू लाल (27) व सुरेश कुमार निठारवाल पुत्र जगदीश प्रसाद (35) निवासी थाना खण्डेला एवं महिपाल सिंह बगड़िया पुत्र कैलाश चन्द (30) निवासी थाना श्रीमाधोपुर जिला सीकर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी के माल व अन्य साथियों के बारे में पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।
एसपी कुँवर राष्ट्रदीप ने बताया कि 6 जुलाई को परिवादी रणजीत सिंह ने अजबपुरा गांव में स्थित वोडाफोन कम्पनी के टॉवर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के खुलासे के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मुंड व सीओ विकास धींधवाल के सुपरविजन एवं थानाधिकारी कैलाश चंद्र के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
मोबाइल टावर में चोरियों की घटनाओ को देखते हुए गठित टीम ने मुखबिर एक्टिव कर गोपनीय सूचना संकलित की। प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी सुरेश कुमार, महिपाल सिंह व घनश्याम को नामजद कर उन पर निगरानी रखी गई। पूर्व में उनके द्वारा अन्य मामले में गिरफ्तार किये गए इन अभियुक्तों को मंगलवार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया।