Saturday, July 19, 2025
EducationRajasthan

NEP-2020 की प्रगति को लेकर हुई समीक्षा बैठक

18 जून, 2025 जयपुर। राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (NEP-2020) के प्रभावी क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा हेतु आज शिक्षा संकुल सभागार, जयपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, समग्र शिक्षा, श्रीमती अनुपमा जोरवाल ने की। बैठक में एनईपी-2020 के विभिन्न घटकों यथा पूर्व प्राथमिक शिक्षा, मूलभूत साक्षरता एवं गणन कौशल (FLN), बहुभाषिक शिक्षा, मूल्यांकन प्रणाली में सुधार, डिजिटल शिक्षा, कौशल विकास, शिक्षक प्रशिक्षण आदि की प्रगति पर विस्तार से समीक्षा की गई।

श्रीमती जोरवाल ने अधिकारियों को एनईपी के बिंदुओं का विद्यालय स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन, शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम, क्षेत्रीय स्तर पर एनईपी के लक्ष्यों को चरणबद्ध एवं समयबद्ध ढंग से हासिल करने और अधिगम परिणामों की सतत निगरानी कर सुधारात्मक कार्य योजना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि एक दृष्टिकोण है जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और शिक्षकों की क्षमता संवर्धन को प्राथमिकता देता है। राज्य की शिक्षा व्यवस्था में यह परिवर्तनकारी भूमिका निभा रही है, जिसका उद्देश्य समावेशी, नवोन्मेषी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देना है।

बैठक में विभाग की उपायुक्त श्रीमती मनीषा, विभागाधिकारी, विषय विशेषज्ञ सहित अन्य अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *