Saturday, July 19, 2025
RajasthanSports

RCA एडहॉक कमेटी ने संभाला पदभार

6 जुलाई, 2025 जयपुर। राज्य सहकारिता विभाग द्वारा राजस्थान क्रिकेट संघ के संचालन हेतु गठित आरसीए एडहॉक कमेटी ने आज सवाई मान सिंह स्टेडियम स्थित आरसीए अकादमी पहुंच विधिवत रूप  से अपना कार्यभार संभाला। 

राजस्थान क्रिकेट संघ एडहॉक कमेटी संयोजक डी डी कुमावत ने आज प्रातः 11 बजे सवाई मान सिंह स्टेडियम स्थित आरसीए एकेडमी थर्ड फ्लोर स्थित आरसीए ऑफिस में कमेटी सदस्यों धनञ्जय सिंह खींवसर, पिंकेश पोरवाल, आशीष तिवारी व मोहित यादव के साथ विधिवत रूप आरसीए एडहॉक कमेटी का पदभार  संभाला।

संयोजक डी डी कुमावत ने आरसीए एडहॉक कमेटी  के पदभार ग्रहण समारोह में मीडिया से बात करते हुए कहा की  राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय भजन लाल शर्मा, ने आरसीए एडहॉक कमेटी को राज्य में क्रिकेट के विकास व संचालन की जो जिम्मेदारी दी है, उसे समस्त आरसीए हमने पूर्ण लगन व निष्ठां से सफलतापूर्वक पूरा करेंगे साथ ही उन्होंने खेल मंत्री कर्नल राजवर्धन सिंह राठौड़, सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक का भी विशेष आभार व्यक्त किया।

पदभार ग्रहण करने के बाद नव गठित आरसीए एडहॉक कमेटी की पहली मीटिंग में सभी सदस्यों ने आरसीए के आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र सहित राजस्थान क्रिकेट संघ से जुड़े विभिन्न कार्यों व आरसीए के दैनिक कार्यों के  संचालन के सम्बन्ध में गहन चर्चा करते सर्वसम्मति से  विभिन्न फैसले किये :-

1 ) आरसीए की सभी पूर्व कमेटियों , सब कमेटियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया।
2 ) पूर्व आरसीए संयोजक द्वारा बिना आरसीए एडहॉक कमेटी सदस्यों की सहमित से नियुएक किये गए लोकपाल व एथिक्स अधिकारी की नियुक्ति को रद्द किया गया। 
3 ) आरसीए की खेल गतिविधियों व अन्य कार्यों को सुचारु रूप से वापस पटरी पर लाने हेतु आवश्यक प्रयास किये जायेंगे।
4 ) आरसीए के वित्तीय कामकाज की समीक्षा की जाएगी। 

सयोजक डी डी कुमावत के अनुसार आज आरसीए एडहॉक कमेटी ने आरसीए अकादमी पर राज्य स्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता कॉल्विन शील्ड की विजेता जयपुर टीम को विशेष रूप से आमंत्रित करते हुए उन्हें प्रतिष्ठित कॉल्विन शील्ड प्रदान करते हुए न केवल उनका सम्मान किया साथ ही टीम के खिलाडियों व जयपुर जिला एडहॉक कमेटी सदस्यों से मुलाकात की। 

आरसीए एडहॉक कमेटी सदस्यों ने आरसीए कर्मचारियों से भी मुलाकात करते हुए उन्हें आरसीए के सभी लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *