JAS-2025 में विधानसभा अध्यक्ष का हुआ अभिनंदन
5 जुलाई, 2025 जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि विश्व भर में गुलाबी नगर के साथ रत्न नगरी से पहचान रखने वाला जयपुर जेम्स और ज्वेलरी की शिल्प परंपरा और आभूषण कौशल के साथ वैश्विक मंच पर दमक उठा है। अध्यक्ष देवनानी ने शनिवार को सीतापुरा स्थित जयपुर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय “19वीं जेम्स एंड ज्वैलरी प्रदर्शनी” का अवलोकन किया। अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि एक नई चमक और नये आयामों के साथ इस आयोजन ने न केवल व्यापारिक समन्वय को गति दी है, बल्कि जयपुर की पारंपरिक एवं नवाचार युक्त शिल्पकला को वैश्विक मानचित्र पर और सशक्त किया है।
इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने प्रदर्शनी स्थल का अवलोकन कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। अध्यक्ष देवनानी का समारोह स्थल पहुंचने पर ज्वैलरी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।
अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि जयपुर में हो रहे इस आयोजन से आभूषण के व्यापार के साथ राज्य की सांस्कृतिक वैभवता को भी नई पहचान मिल रही है। यह मंच वैश्विक संवाद और नवाचार का सशक्त माध्यम बनकर उभरा है।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने प्रदर्शनी में 310 से अधिक काउंटर पर जाकर देश-विदेश के ख्यातनाम कारीगरों, डीलरों और जेम्स ज्वैलरी कारोबारियों की उत्कृष्ट कृतियों को देखा। बारीक नक्काशी से लेकर आधुनिक डिज़ाइनों तक के आभूषणों की यह प्रदर्शनी शिल्पकला और सौंदर्य का अनुपम संगम है।
भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विश्व के विभिन्न देशों के निवेशक, खरीददार और प्रतिनिधियों ने इस आयोजन में भाग लिया। अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि यह प्रदर्शनी राज्य में व्यापारिक अवसरों को सशक्त के साथ जयपुर की युवा पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा का माध्यम है।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने आयोजन समिति, जेम्स एंड ज्वैलरी एसोसिएशन और सभी शिल्पकारों को इस भव्य, सुव्यवस्थित एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।