Saturday, July 19, 2025
Rajasthan

समर कैंप के तर्ज पर होगा विंटर फेस्टिवल – मुकेश मीणा

18 जून, 2025 जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब लिमिटेड जयपुर की ओर से आयोजित बाल अभिरूचि शिविर का बुधवार 18 जून 2025 को समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, विधायक गोपाल शर्मा, भाजपा नेता रवि नैयर ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेष मीणा संग महासचिव, शिविर संयोजक एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी ने अतिथियों का माल्यापर्ण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

शिविर के दौरान बच्चों ने सीखी हुई कला का मंच पर प्रदर्शन किया। बच्चों ने कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से की। इसके बाद एक से बढ़कर एक राजस्थानी लोक नृत्यों की रोचक प्रस्तुति से सभी को सराबोर कर दिया। कालबेलिया नृत्य, मार्षल आर्ट, वेस्टर्न डांस, राजस्थान का प्रसिद्ध चिरमी नृत्य एवं पंजाबी डांस के साथ अभिनय से सभी को बांधे रखा। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों पर अभिभावकों ने प्रबन्ध कार्यकारिणी का आभार जताया।

सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा ने कहा, कि प्रेस क्लब में आकर उन्हें जो पारिवारिक माहौल दिखा है। उससे वे बेहद प्रसन्न है। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की तारीफ करते हुए कहा कि इनमें अन्तरराष्ट्रीय कलाकार बनने की क्षमता नजर आती है। उन्होने अभिभावको को सम्बोधित करते हुए सलाह दी, कि इन बच्चों को नियमित प्रशिक्षण दिलाने की आवश्यकता है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन की केन्द्रीय संवर्धन परिषद के डायरेक्टर एजुकेशन विक्रम शर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी को आयोजन की शुभकामनाएं दी। 

पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा, कि समर कैम्प की तरह सर्दियों में विंटर फैस्टिवल आयोजित किया जाएगा। साथ ही क्लब में जल्द ही डिजिटल लाईब्रेरी शुरू की जाएगी। इस अवसर पर बच्चों को प्रमाण-पत्र, बोतल, बैग एवं गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा, परमेश्वर प्रसाद शर्मा एवं कोषाध्यक्ष विकास शर्मा, प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य में मणिमाला शर्मा, ओमवीर भार्गव, दिनेश कुमार सैनी, दीपक सैनी, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर एवं विकास आर्य, पूर्व अध्यक्ष नीरज मेहरा एवं राधारमण शर्मा, पूर्व महासचिव हरीष गुप्ता, रोशन लाल शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष राहुल गौतम पूर्व उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, कानाराम कड़वा, राहुल भारद्वाज सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित थे।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *