गायत्री परिवार द्वारा लम्पी रोग ग्रसित गौवंश हेतु निःशुल्क औषधियुक्त लड्डू वितरण
15 सितंबर, 22 जयपुर। आज गायत्री सप्त क्रांति ट्रस्ट एवं मित्राय बी हृयूमन (इण्डिया) फाण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में वर्तमान में तेजी से फैल रही लम्पी महामारी से गौवंश को बचाने के लिए लाखों की संख्या में आयुर्वेदिक औषधीयुक्त लड्डुओं के निर्माण एवं वितरण का कार्यक्रम मुरलीपुरा में चलाया जा रहा है।
यह औषधीयुक्त लड्डू हल्दी, देशी घी, गुड़, काली मिर्च, लोंग, सोंठ, काली जीरी, दालचीनी, धनिया, तुलसी, आंवला एवं अन्य आयुर्वेदिक औषधियों से मिलकर बनाया जा रहा है। तीन से सात दिन तक गाय को यह लड्डू खिलाने से गाय के लम्पी रोग से ग्रस्त होने का खतरा दूर हो जाता है एवं रोगी गाय का लम्पी रोग ठीक हो जाता है।
अभी तक लगभग 90,000 लड्डुओं का वितरण किया जा चुका है। बारी-बारी से गौ भक्त अपना समय निकाल कर लड्डुओं के निर्माण का कार्य संभाल रहे है।
गायत्री परिवार के अनुसार जो भी व्यक्ति ये लड्डु लेना चाहे गायत्री परिवार के कार्यालय में संपर्क कर लड्डू निःशुल्क प्राप्त कर सकता है साथ ही अपना किसी भी प्रकार का सहयोग देकर इस अभियान से भी जुड़ सकता है।
रिपोर्ट – जयंत गुप्ता