हनी ट्रैप में मास्टरमाइंड महिला समेत 3 गिरफ्तार
25 अप्रैल, 22 नागौर। आज राजस्थान के नागौर जिले के हनी ट्रैप के मामले में मकराना थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 24 घंटों में मास्टरमाइंड महिला रेखा कंवर पत्नी विक्रम सिंह 32 निवासी गुणावती एवं उसके दो साथियों शैतान सिंह पुत्र मदन सिंह 30 एवं विक्रम सिंह पुत्र राम सिंह 35 को गिरफ्तार किया है। इन पर अश्लील वीडियो बना वायरल करने के नाम पर 31 लाख रुपए हड़पने के आरोप है।
नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि 22 अप्रैल को बुलड़को की ढाणी निवासी एक व्यक्ति बिना बताए अपने घर से निकल गया। अगले दिन उसके परिजनों ने थाना मकराना पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना पुलिस ने उसी दिन गुमशुदा को दस्तयाब किया तो उसने अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके अनुसार गुणावती निवासी रेखा कंवर और शैतान सिंह ने उसका अश्लील वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर 31 लाख रुपए हड़प लिये।
रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेश राम चौधरी के सुपरविजन व सीओ रविराज सिंह एवं थानाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में थाना मकराना से टीम गठित की गई। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर कॉल डिटेल के विश्लेषण एवं मुखबिर नियुक्त कर वारदात में शामिल आरोपी रेखा कंवर, शैतान सिंह एवं विक्रम सिंह को आज सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे हड़पी गई रकम की बरामदगी के प्रयास जारी है।