लॉक डाउन में रोज 12 घण्टे होगा फ्लैग मार्च – निर्भया स्क्वायड
आज मंगलवार को जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वायड टीम वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ाई में हुए सम्पूर्ण लॉक डाउन का पालन करने एवं कर्फ़्यू में अब से प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक शहर में फ्लैग मार्च करेगी ये जानकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने मीडिया को दी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा ने बताया कि निर्भया स्क्वायड टीम 40 मोटर साइकिलों पर करीब 80 महिला सुरक्षकर्मी जयपुर शहर के रामगंज, गलतागेट, माणक चौक, सुभाष चौक, ब्रह्मपुरी, कोतवाली, नाहरगढ़, शास्त्री नगर, भट्टाबस्ती, ट्रांसपोर्ट नगर, आदर्श नगर एवं जवाहर नगर तक लॉक डाउन एवं कर्फ़्यू का पालन कराने के लिए प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक फ्लैग मार्च करेगी। यह फ्लैग मार्च आज मंगलवार से शुरू हुआ है जो लॉक डाउन रहने तक लगातार चलेगा। साथ ही सामाजिक सरोकार दिखाते हुए निर्भया टीम वृद्धाश्रमों में जाकर उनका हालचाल लेगी एवं गरीब मजदूरों एवं असहाय लोगों को यथासंभव भोजन के पैकेट भी उपलब्ध कराएगी।
फ्लैग मार्च के दौरान निर्भया टीम आम जनमानुष से लॉक डाउन एवं कर्फ़्यू का कड़ाई से पालन भी कराएगी, घरों में ही रहने की अपील, सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील, अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलने की अपील, कोरोना वायरस के सन्दर्भ में सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील, अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील, सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक प्रचार-प्रसार ना करने की अपील, सद्भाव ना बिगाड़ने की अपील, वाट्सएप्प ग्रुप एडमिन दोषी पाए जाने सख्त कार्यवाही होगी क्योंकि जनता की सुरक्षा ही जयपुर पुलिस की प्राथमिकता हैं और किसी को किसी प्रकार की समस्या हो तो वो 100 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता हैं।
” घर मे ही रहें, सुरक्षित रहें “