Saturday, July 19, 2025
Rajasthan

RHB की गंगा अपार्टमेंट योजना की लॉटरी हुई सम्पन्न

3 जुलाई, 2025 जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा प्रताप नगर स्थित गंगा अपार्टमेंट (द्वितीय चरण) उच्च आय वर्ग के 80 फ्लैट्स हेतु वरीयता निर्धारण लॉटरी गुरुवार को मण्डल के वृत्त प्रथम, जयपुर कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस लॉटरी कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रतीक श्रीवास्तव द्वारा की गई।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 12 मई से 11 जून 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। कुल 307 पात्र आवेदकों में से पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से 80 आवेदकों का वरीयता क्रम निर्धारण किया गया है । यह लॉटरी प्रक्रिया मण्डल की स्ववित्त पोषित योजना के तहत संपन्न की गई।

इसी क्रम में, आज मण्डल की गुलमोहर आवासीय योजना, मानसरोवर (स्ववित्त पोषित योजना) के अन्तर्गत उच्च आय वर्ग के 160 फ्लैट्स के लिए वरीयता निर्धारण लॉटरी आयोजित की जाएगी। इस योजना के लिए कुल 348 पात्र आवेदन प्राप्त हुए हैं।

राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी प्रक्रियाएं पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न हों, जिससे आमजन को किफायती, सुनियोजित एवं गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *