श्री कल्याण आरोग्य सदन में नवनिर्मित डायलिसिस सेंटर का हुआ उद्घाटन
5 जुलाई, 2025 सीकर। बजाज ग्राम सांवली सीकर (राज) स्थित श्री कल्याण आरोग्य सदन में आज नवनिर्मित डायलिसिस यूनिट एवं फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी तथा रिहेबिलिटेशन यूनिट का उद्घाटन हुआ।
सदन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पंसारी एवं सदन के मंत्री कांता प्रसाद मोर ने प्रेस वार्ता में बताया कि श्री कल्याण आरोग्य सदन युगपुरुष श्री बद्रीनारायण सोडानी जी का एक जीवत संकल्प है और उसी कारवां को आगे बढ़ाने का मौका हमे मिला जिसके लिए हम सब प्रायः प्रयासरत रहते है। उसी चेष्टा में किडनी जैसे गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों के लिए नवनिर्मित डायलिसिस यूनिट जिसमें कुल 6 डायलिसिस मशीन लगाई गई है।
इन हाउस आ. से.
श्री कल्याण आरोग्य सदन में नवनिर्मित डायलिसिस सेंटर का हुआ उद्घाटन
5 जुलाई, 2025 सीकर। बजाज ग्राम सांवली सीकर (राज) स्थित श्री कल्याण आरोग्य सदन में आज नवनिर्मित अयलिसिस यूनिट एवं फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी तथा रिहेबिलिटेशन यूनिट का उद्घाटन हुआ।
कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए सदन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पंसारी एवं सदन के मंत्री कांता प्रसाद मोर ने प्रेस वार्ता में बताया कि श्री कल्याण आरोग्य सदन युगपुरुष बद्रीनारायण सोडानी का एक जीवत संकल्प है और उसी कारवां को आगे बढ़ाने का मौका हमे मिला जिसके लिए हम सब प्रायः प्रयासरत रहते है। उसी चेष्टा में किडनी जैसे गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों के लिए नवनिर्मित डायलिसिस यूनिट जिसमें कुल 6 अयलिसिस मशीन लगाई गई है।
इन हाउस ऐसे प्लांट भी स्थापित किया गया है जिससे इस असाध्य रोग से जूझ रहे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही परिसर में ही क्षेत्र का सबसे बड़ा फिजियोथेरेपी एड रिहेबिलिटेशन सेंटर स्थापित किया गया है, जहां न केवल लेटेस्ट ऑटोमैटिक मशीनों से सुसज्जित ओपीडी बल्कि आईपीडी की सेकाएं, एक्सपीरियस डॉक्टर अश्विनी दीक्षित की सेवाएं 24×7 उपलब्ध रहेगी, जो इसे अपने आप में खास बनाता है। सदन का उद्देश्य हमेशा आमजन की सेवा करना रहा है, अब समय है कि सदन अपनी पुरानी गरिमा को पुन: स्थापित करे इसी क्रम में हमारी आवी योजनाएं है, जिसके तहत हम आगे मॉड्यूलर ओ.टी. एडवांस लैब, पल्मोनरी केयर सेंटर आदि कई नए विभागों को स्थापित करने का ड्रॉफ्ट तैयार किया है। हमारी एक सूत्रीय योजना है कि श्री कल्याण आरोग्य सदन को एक एडवांस पम्मीनरी कमर सेंटर एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया जा सके।
पंसारी ने बताया कि आज के इस शुभ आरम्भ के अवसर पर सीकर के पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती का सानिध्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवकुमार सराफा, मुख्य अतिथि गोवर्धन वर्मा विधायक धोद, सीकर, कुंज बिहारी अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि शिव कुमार मालानी, मधुसूदन अलमिया, अरुण कुमार भुवालका आदि गणमान्य लोग उपस्थित है। सदन के प्रशासनिक अधिकारी सजन सिंह शेखावत ने सदन की नवीनीकरण के इस निर्णय की बहुत सराहना की और इसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शहर के गण मान्य लोग बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे l
रिपोर्ट – राज कुमार शर्मा