स्वर्णकार समाज का हुआ शपथ ग्रहण समारोह, विधायक ने दिलाई शपथ
15 जून, 2025 जयपुर। श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज जयपुर पश्चिम की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को जयपुर के साइंस पार्क शास्त्री नगर में हुए कार्यक्रम में हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुन्दाचार्य महाराज ने अपने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज ने अजमीढ़ महाराज को नमन कर, श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की कार्यकारिणी के अध्यक्ष राजाबाबू थूनगर एवं समस्त पदाधिकारियों को शुभकामना दी और समाज के जरूरतमंद वर्ग को मुख्य धारा में लाने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वर्णकार समाज के युवाओं को पारंपरिक आभूषण कला से जुड़कर उसे आगे बढ़ाना चाहिए।
शपथ ग्रहण समारोह में महामंत्री योगेश सारडीवाल, कौषाध्यक्ष पूनम चंद मायछ, उपाध्यक्ष शांतिलाल अग्रोया, पुखराज धूपड़, प्रमुख संगठन मंत्री बबलू कुलथिया, मीडिया प्रभारी पवन सारडीवाल, राकेश जोड़ा, युवा अध्यक्ष मनीष बबेरवाल, मुकेश मायच, कपिल उदावत, गोविंद बामलवा, महिला अध्यक्ष मुकुल दांवर, संगठन मंत्री मनोज लांबा, इंद्र भात्रा, भागचंद, लक्ष्मीनारायण, प्रदीप, सतीश मंडावरा, रामावतार, संपत, प्रेमचन्द, राजकुमार, निशान्त कड़ेल ने उपस्थित होकर शपथ ली।