11 आईपीएस को DGP प्रशस्ति डिस्क एवं प्रशस्ति रोल
22 सितम्बर, 22 जयपुर। राजस्थान में 11 आईपीएस को डीजीपी प्रशस्ति डिस्क एव प्रशस्ति रोल के लिए चुना गया है। राजस्थान महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर ने गुरुवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किये गये है।
जारी की गई सूची में 3 अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, 2 महानिरीक्षक पुलिस ओर 5 उप महानिरीक्षक पुलिस अधिकारीरियो के नाम है।
महानिदेशक पुलिस राजस्थान एम एल लाठर ने बताया कि पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस सेवा के अधिकारियों के मनोबल वृद्धि हेतु डीजीपी प्रशस्ति डिस्क एवं प्रशस्ति रोल दिए जाने का प्रावधान है। इस संबंध में खेल / प्रशिक्षण / रिजर्व पुलिस लाईन / सामान्य प्रशासन, कल्याण और पर्यवेक्षण में सुधार की दिशा में किए गए विशिष्ट प्रयास के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के फलस्वरूप 11 आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति रोल के लिये चुना गया है।
डीजीपी ने बताया कि इनमें अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हाउसिंग ए. पोनूचामी, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एसडीआरएफ सुष्मिता विश्वास, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात विजय कुमार सिंह, महानिरीक्षक पुलिस मानव अधिकार बिपिन कुमार पांडे , महानिरीक्षक पुलिस आरएसी लता मनोज कुमार, उपमहानिरीक्षक पुलिस आयोजना, आधुनिकीकरण एवं कल्याण अशोक कुमार गुप्ता, उपमहानिरीक्षक पुलिस सिविल राइट्स डॉ रवि व डॉ विकास पाठक, उपमहानिरीक्षक पुलिस सीआईडी सीबी राहुल कोटोकी, उपमहानिरीक्षक पुलिस आर्म्ड बटालियन प्रथम ओमप्रकाश-II एवं उपमहानिरीक्षक पुलिस रेलवेज राजेश सिंह शामिल है।