तीन तलाक मामले में फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
10 मई, 22 नागौर। आज राजस्थान की नागौर जिला पुलिस ने तीन तलाक के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी मोहम्मद असलम पुत्र मोहम्मद यूसुफ (26) निवासी ईदगाह मोहल्ला थाना कोतवाली चूरू को महिला थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।
नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि 15 दिसंबर 2020 को महिला थाना में आरोपी मोहम्मद असलम के विरुद्ध तीन तलाक का एक मामला मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम एवं आईटी एक्ट के तहत दर्ज हुआ था। जिसमें आरोपी फरार चल रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल ताराचंद के सुपर विजन में थाना अधिकारी महिला थाना एसआई विमला द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गई।
वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी विमला के नेतृत्व में महिला थाना से हेड कांस्टेबल द्रोपदी एवं कांस्टेबल सुनील कुमार द्वारा नागौर कस्बे से सोमवार को आरोपी असलम को गिरफ्तार किया गया।