भाजपा विधायक दल की बैठक को वरिष्ठ नेताओं ने किया सम्बोधित
जयपुर, 16 जून। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के विधायक दल की बैठक भाजपा कार्यालय में हुई, जहाँ उपस्थित विधायकों को राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियाँ, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, उप-नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और आरएलपी के संयोजक पुखराज गर्ग ने संबोधित किया।
विधायकों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव ने कहा की बसपा के विधायकों को दो बार अपने दल में मिला लेने वाले अशोक गहलोत नैतिकता की बात करते है। अपने आपस के झगड़े को वो भाजपा के सर पर डालने की कोशिस कर रहे है। जो बात कभी हुई ही नहीं उस बात को बोल कर वो अपनी असफलताओं से ध्यान भटकाने की कोशिस कर रहे है। होर्स ट्रेडिंग तो सुना था राजस्थान में तो अशोक गहलोत एलिफ़ेंट ट्रेडिंग कर रहे है।
डा.सतीश पूनियाँ ने कहा की सीएम अशोक गहलोत कोरोना संक्रमण को रोकने में पुरी तरह फ़ेल हो चुके है। लगातार इस संकट के समय में भी वो भेदभाव करते रहे। कर्फ़्यू के इलाक़ों से लोग निकल कर दूसरे शहरों में जाते रहे और संक्रमण फेलाते रहे, पर उनको रोकने की कोशिश नहीं हुई। राशन वितरण में भेदभाव करते रहे, उनकी अव्यवस्थाओं के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वाले जनप्रतिनिधियों पर मुक़दमे दर्ज करते रहे और जनता में जब इस बात आक्रोश हुआ तो विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त की नौटंकी शुरू कर दी।
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने सभी विधायकों को राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया और मतदान का तरीक़ा समझाया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर प्रहार करते हुए कटारिया ने कहा की विधायकों की ख़रीद का कोई सबूत है तो वो सार्वजनिक करें, सरकार उनकी है, एजेंसियाँ उनकी है तो डर किससे रहे है। हिम्मत है तो 19 तारीख़ के पहले सबूत सार्वजनिक करे, नहीं तो ये माना जाएगा की वो नाटक कर रहे है। उन्होंने कहा की जब सारा देश कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ रहा है, तब मुख्यमंत्री अपने विधायकों को होटल में बंद करके बैठे है।
उप-नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा की अशोक गहलोत अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए इस तरह का नाटक कर रहे है। ना तथ्य ना सबूत केवल आरोप लगा रहे है। जिसे पूरे प्रदेश की जनता देख रही है। अपराधी बेलगाम है, आए दिन हत्याएँ लुट डकैती आम हो रही है। कोरोना संक्रमण से लड़ाई में राज्य सरकार की नियत साफ़ नहीं है। भ्रष्टाचार और लुट चरम पर है और इन सब से ध्यान भटकाने के लिए बिना तथ्य के भाजपा पर आरोप लगा रहे है।
आरएलपी के संयोजक पुखराज गर्ग ने कहा की राज्य सरकार उनके विधायकों और कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है, उनके ऊपर मुक़दमे दर्ज हो रहे है, उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, लेकिन फिर भी आरएलपी पुरी तरह से भाजपा के साथ है वो सरकार के अन्याय और अत्याचार से झुकेगी नहीं और उसके ख़िलाफ़ संघर्ष करती रहेगी।
बैठक के बाद पार्टी के सभी विधायक एक स्थान पर इकट्ठा हुए जहाँ अलग -अलग सत्र में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की और से उन्हें चुनाव प्रक्रिया समझाई गई। मतदान का प्रशिक्षण हुआ। कोरोना महामारी के संकट पर लम्बी चर्चा हुई, जिसमें विधायकों द्वारा भाजपा द्वारा चलाए गए राहत कार्यों की जानकारी दी गई, साथ ही राज्य सरकार द्वारा की गए भेदभाव के बारे में बताया गया। पार्टी द्वारा किए जा रहे नवाचार की विस्तृत चर्चा हुई।
इन सत्रों के दौरान राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री वी सतीश, राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियाँ, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, उप-नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित सभी विधायक उपस्थित रहे।