बाल दिवस पर सीएम द्वारा "निर्भया" की सराहना
15 नवम्बर, 22 जयपुर। आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में एडीसीपी व नोडल अधिकारी सुनीता मीना की निर्भया टीम की सराहना। बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत के सामने बच्चों ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण का डेमो भी दिया।
एडीसीपी सुनीता मीना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष पूरे राजस्थान से आए बच्चों को सुरक्षा के टिप्स के साथ आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एडीसीपी सुनीता मीना एवं निर्भया टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री ने कहा यह बजट विद्यार्थियों एवं युवाओं को समर्पित है इसमें सेल्फ डिफेंस के लिए भी बजट रखा जाएगा साथ ही सुझाव भी मांगे हैं इसमें विशेष रूप से एडीसीपी सुनीता मीना को आमंत्रित किया सुझाव देने हेतु।
कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के मंत्री श्रीमती ममता भूपेश एवं बाल आयोग की अध्यक्ष व राज्यमंत्री श्रीमती संगीता बेनीवाल भी उपस्थित थे साथ ही निर्भया की सराहना एवं बच्चों को किया, प्रेरित सेल्फ डिफेंस सीखने के लिए। राजस्थान सरकार ने राजस्थान पुलिस को बेहतरीन काम के लिए धन्यवाद दिया।