7 दिनों तक बॉर्डर रहेंगे सील – राजस्थान सरकार
जयपुर, 10 जून। आज राजस्थान सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए कोविड19 महामारी की बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अगले 7 दिनों तक राज्य की सीमाएं सील कर दी गयी हैं। जिनके पास वैध पास होगा सिर्फ उन्ही को राज्य में आने व जाने दिया जाएगा।
बुधवार को राजस्थान पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि ” राज्य में बढ़ते हुए कोविड19 महामारी के संक्रमण को देखते हुए, राजस्थान सरकार ने अंतरराज्यीय यात्रा को नियंत्रित करते हुए बॉर्डर सील करने का निर्णय लिया गया है। ”
आधिकारिक तौर पर राज्य में कोविड19 संक्रमित के कुल 11245 पॉजिटिव केस हैं, जिसमे 8328 सही हुए और 255 की संक्रमण के कारण मृत्यु हुई।
राज्य के सभी चेकपॉइंट पर पुलिस को तैनात कर दिया गया हैं बिना वैध पास एवं कारण के कोई आ-जा नही सकेगा। सिर्फ जिला मजिस्ट्रेट व एसपी को भी पास जारी करने के अधिकार होगा। सिर्फ इमरजेंसी केस में वालों को ही दूसरे राज्य में जाने की अनुमति मिलेगी जैसे कोई स्वास्थ्य उपचार सेवा या किसी अपने जानकर की मृत्यु आदि। राज्य में मुख्यतः 3 जगहों पर पुलिस चेक पॉइंट बनाये गए हैं जिसमें एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन आदि।