Monday, February 17, 2025
RajasthanState

हिस्ट्रीशीटर श्रवण सोनी को जयपुर पुलिस ने ग्वालियर से किया गिरफ्तार

जयपुर सोडाला निवासी हिस्ट्रीशीटर श्रवण सोनी को सोमवार की शाम को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कल मंगलवार को पुलिस आयुक्तालय में इसकी जानकारी दी गयी। जमानत पर रिहा होने के बाद अपने ही दोस्त को गोली मारकर दहशत फैलाने वाला एवं भू माफिया हिस्ट्रीशीटर श्रवण सोनी जयपुर में अपनी पत्नी और पैसों के लेन-देन के विवाद प्रोपर्टी डीलर पर हमला कर के भागा था।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक गुप्ता ने बताया कि आरोपी के पास से एक देसी कट्टा व एक चोरी की गाड़ी बरामद हुई हैं। आरोपी पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं। आरोपी के खिलाफ मकानों के कब्ज़े, मारपीट, रंगदारी वसूलने, हत्या व हत्या के प्रयास सहित करीब 49 मुकदमें दर्ज हैं। अक्टूबर में आरोपी बेल पर जेल से छूटा था। हिस्ट्रीशीटर श्रवण सोनी मूल रूप से महेंद्रगढ़ हरियाणा का रहने वाला है और महेन्द्रगढ़ में भी आरोपी के विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज हैं।  इसका रुपये को 3% से 10% तक ब्याज पर देने भी मामला सामने आया हैं।

डीसीपी योगेंद्र दाधीच ने बताया कि आरोपी का नवम्बर में ब्याज के पैसों के लेन-देन को लेकर अपनी पत्नी से विवाद हो गया था, इसके बाद चित्रकूट निवासी सुरेंद्र से पैसों का विवाद हो गया था और आरोपी ने पत्नी व सुरेंद्र सिंह पर देसी कट्टे से हमला कर भाग गया था। हालांकि दोनों वारदात में गोली नहीं लगी और दोनों बाल-बाल बच गए।

गोली मारने की घटनाओं के बाद आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। सोडाला थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह, एसआई चमल लाल, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, कॉन्स्टेबल नरेंद्र एवं स्पेशल टीम के एसआई रामवीर सिंह आदि की टीम ने आरोपी को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया।