Friday, June 13, 2025
RajasthanSpirituality

निर्जला एकादशी पर विधायक ने दिया सफाई का संदेश

6 जून, 2025 जयपुर। निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर आज जयपुर शहर में समाजसेवी संस्थाओं द्वारा शरबत, मिल्क रोज, फल, गन्ने का रस वितरण करने के कार्यक्रम किए गए।

इसी क्रम में निर्जला एकादशी पर हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज ने हाथोज धाम से आइसक्रीम वितरित कर सेवा प्रकल्प को प्रारम्भ किया और झोटवाड़ा व हवामहल क्षेत्र में समाजसेवी संस्थाओं द्वारा जगह जगह आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सेवा दी। विधायक बालमुकुन्दाचार्य ने सड़क से स्वयं गिलास उठाकर कचरा पात्र में डाले और सभी को सफाई का संदेश दिया।

इन्होंने बताया कि यह एकादशी पापों का नाश और मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग बताई गई है। उन्होंने कहा कि निर्जला व्रत जो रखे विधिवत्, विष्णु पद पाता निश्चित अर्थात् जो भक्त वर्ष भर की एकादशियाँ नहीं कर पाते, वे यदि केवल निर्जला एकादशी का व्रत पूरी श्रद्धा से करें तो उन्हें समस्त एकादशियों का पुण्य प्राप्त होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *