तीन नए सेटेलाइट अस्पतालों को मिली हरी झंडी – दिया कुमारी
27 जून, 2025 जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा चिकित्सा क्षेत्र को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा बजट वर्ष 2025–26 के दौरान की गई स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी घोषणा के तहत जयपुर जिले के मुरलीपुरा, प्रतापनगर जयपुर और कांकरोली–राजसमंद में 50-50 शैय्याओं वाले तीन नए सेटेलाइट चिकित्सालय स्थापित किए जाएंगे।
इन अस्पतालों के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों में कुल 101 नवीन पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की गई है, जिनमें चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, टेक्निकल स्टाफ, सफाईकर्मी आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 4 पदों को समाप्त कर तथा 3 पदों को मशीन विद मैन सेवा के माध्यम से संचालित किया जाएगा।
इन अस्पतालों में मरीजों को शीघ्र, सुलभ और सशक्त उपचार उपलब्ध कराने हेतु अत्याधुनिक तकनीक व स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके अलावा, सफाईकर्मियों की नियुक्ति Outsourcing के माध्यम से की जाएगी, जिसमें प्रत्येक अस्पताल में 4 कर्मियों सहित कुल 12 सफाईकर्मी नियोजित होंगे।
राज्य सरकार का यह निर्णय ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक बड़ा और सराहनीय प्रयास है। इस निर्णय से स्थानीय नागरिकों को प्राथमिक और माध्यमिक स्तर की चिकित्सा सेवाएं अपने क्षेत्र में ही मिल सकेंगी।