Saturday, July 19, 2025
Rajasthan

PCC प्रदेश कार्यालय में हुई जिलाध्यक्षों की बैठक

5 जुलाई, 2025, जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों, विधानसभा समन्वयकों एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में AICC के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, सहप्रभारी रित्विक मकवाना, चिरंजी राव, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली तथा अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्ष शामिल हुये। बैठक में संगठन सशक्तिकरण अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा हुई तथा जिलेवार समीक्षा की जाकर संगठनात्मक मुद्दों पर महत्वपूर्ण सुझाव लिये गये एवं आवश्यक निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों, समन्वयकों एवं जिलाध्यक्षों को प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा प्रदान किये गये।

बैठक में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी प्रदेश प्रभारियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठक लेने के निर्देश प्रदान किये तथा सभी जिलाध्यक्षों को जिला कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करने हेतु कहा और नगर निकायों एवं पंचायत राज संस्थाओं के परिसीमन के कार्य की गहन पड़ताल करते हुये आने वाले समय में वोटर लिस्टों के पुनरीक्षण कार्य सही ढंग से हो इसे हेतु पूरी रणनीति एवं रूपरेखा बनाने हेतु निर्देशित किया है। प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने सभी जिलाध्यक्षों एवं प्रदेश प्रभारी पदाधिकारियों तथा समन्वयकों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर शेष रहे बीएलए के कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करें ताकि वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण कार्य पर अधिकृत रूप से नजर रखी जा सके क्योंकि भाजपा की सरकार है और जिस प्रकार महाराष्ट्र, हरियाणा और अब बिहार में मतदाता सूचियों में गड़बड़ी करने का कार्य भाजपा के द्वारा करवाया जा रहा है उसे रोका जा सके।

उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों एवं प्रदेश प्रभारियों को निर्देशित किया है कि आगामी 5 दिन में जिलों में विस्तारित जिला कांग्रेस कमेटियों एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठक आयोजित की जाकर भाजपा सरकार द्वारा संविधान के 73वें एवं 74वें संशोधन के द्वारा जो प्रावधान पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गॉंधी जोडक़र नगर निकायों एवं पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव 5 वर्ष में कराने का प्रावधान किया था, का उल्लंघन किया जा रहा है, के विरूद्ध कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश में निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव समय पर कराने हेतु बड़ा आन्दोलन सरकार विरूद्ध प्रारम्भ किया जायेगा क्योंकि सरकार की मंशा इन चुनावों को और अधिक टालने की है, इसीलिये सरकार ने डेढ़ वर्ष का कार्यकाल बीतने के पश्चात् ओबीसी आयोग का गठन किया है क्योंकि निकायों एवं पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव ओबीसी आयोग की रिपोर्ट के बगैर नहीं कराने के निर्देश माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार येन-केन प्रकारेण स्थानीय निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव टालना चाहती है क्योंकि इन संस्थाओं के चुनाव होने के पश्चात् लोग विकास के कार्यों पर भाजपा से सवाल पूछना प्रारम्भ करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के इस षडय़ंत्र को किसी भी प्रकार से सफल नहीं होने दिया जायेगा और कांग्रेस द्वारा प्रदेशभर में भाजपा की सरकार के विरूद्ध जन आन्दोलन खड़ा किया जायेगा।

बैठक को सम्बोधित करते हुये राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से मजबूत थी, है और रहेगी। उन्होंने कहा कि आज देशभर में चर्चा है कि किस प्रकार राजस्थान के कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर तक मजबूत संगठन तैयार किया है इसके लिये प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा एवं उनकी टीम साधुवाद की पात्र है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी एक कार्यकर्ता हैं और जो जिम्मेदारी मिली है उसे निभाने प्रभारी के रूप में राजस्थान आते हैं, उसी प्रकार जिन कार्यकर्ताओं को जिला अथवा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी मिली है, वे भी निर्भीक होकर अपना कार्य करें। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी के रूप में जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाना पड़ेगा और जो अपनी जिम्मेदारी निभाने में कोताही बरतेगा उसे संगठन के दायित्व से मुक्त करने में देरी नहीं होगी।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि विधानसभा स्तर पर लगे हुये सभी समन्वयकों ने संगठन सशक्तिकरण में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, इसके लिये वे साधुवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेशभर में जमीनी स्तर पर कांग्रेस का मजबूत संगठन तैयार हो गया है और अब आवश्यकता है कि सभी प्रभारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों या जिलों के स्थानीय मुद्दों से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत करायें, जो मुद्दे संगठन स्तर पर उठाने योग्य होंगे वे पीसीसी से और जो विधानसभा में उठाने योग्य होंगे उन्हें वे स्वयं विधानसभा में भाजपा को घेरने के लिये उठायेंगे।

बैठक को सहप्रभारी राजस्थान रित्विक मकवाना एवं चिरंजी राव ने भी सम्बोधित किया।

पीसीसी वार रूम, जयपुर पर सायं 5 बजे प्रदेश कांग्रेस की कोर्डिनेशन कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें पार्टी मुख्यालय के नये भवन के निर्माण एवं प्रदेश में होने वाले आगामी नगर निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों की तैयारियों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *