Saturday, July 19, 2025
Uttar Pradesh

मीडिया द्वारा उठाई गई जन समस्याओं पर नगर आयुक्त का कड़ा एक्शन

19 जून, 2025 कानपुर। विगत एक सप्ताह में विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त हो रही जन शिकायतों के दृष्टिगत निस्तारण कार्यवाही की समीक्षा स्वयं नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा की गई। मौके पर अपर नगर आयुक्त प्रथम, चीफ इंजीनियर (सिविल), संबंधित जोनल अभियंता, संबंधित जोनल स्वच्छता अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।

सर्वप्रथम जोन– 5 स्थित गोविन्द नगर 7 ब्लॉक कोला वाली गली में जल निकासी समस्या हेतु बनाई गई नाली का मुआयना किया गया जिसमें गंदगी व्याप्त पे8 गई। जिससे वर्षा ऋतु के दौरान तेजी से निकलने वाले जल निकासी में अवरुद्धता होने की संभावना है ।अतः इस कार्य पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया किया गया कि जोनल अभियंता तत्काल प्रभाव से यहां पर तकनीकी रूप से नाली का सुधार कर जल निकासी सुनिश्चित कराए  एवं व्याप्त गंदगी के संबंध में संबंधित स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए, निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए।

जोनल अधिकारी को कहा गया कि एक अभियान संचालित कर अतिक्रमण तत्काल हटाया जाना सुनिश्चित किया जाए।

इसी क्रम में साकेत नगर फलमंडी जागरण कॉलेज के पास निरीक्षण किया गया, मौके पर  नाला सफाई का कार्य होता पाया गया तथा नाले की सिल्ट मुख्य मार्ग तक फैली पाई गई जिसपे नगर आयुक्त महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया कि जोनल अभियंता जोन 3 को कारण बताओं नोटिस निर्गत किया जाए साथ ही  नाले की सिल्ट का उठान  निरन्तर किया जाए जिससे रोड पे गंदगी न फैले साथ ही जनमानस के आवागमन में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो।

इसी क्रम में जागरण कॉलेज के आगे रोड के किनारे गंदगी पड़ी पाई गई जिसपे जोनल स्वच्छता अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई गई एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जोनल स्वच्छता अधिकारी – 3 के विरुद्ध  कार्यवाही संस्थित की जाए साथ तत्काल कूड़ा उठान का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात सुंदर नगर से पनकी मंदिर तक बने पक्के नाले जिसकी लंबाई कुल 2 किलोमीटर है, का निरीक्षण किया गया, मौके पर जोनल अभियंता जोन – 5 को निर्देशित किया गया कि नाले में फ्लोटिंग मैटेरियल रोकने हेतु जाली लगाई जाए साथ ही उसमें से निकलने वाले कचरे व सिल्ट को जल्द उठाया जाए जिससे जनमानस को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े और सभी सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जाए।

इसी क्रम में सुंदर नगर रेलवे लाइन के किनारे गोबर व कचरे का ढेर पाया गया जिसपे नगर आयुक्त महोदय द्वारा जोनल स्वच्छता अधिकारी जोन– 5 को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया गया कि तत्काल कूड़ा उठाया जाए। मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि संबंधित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही संस्थित की जाए।

तत्पश्चात पनकी नहर के किनारे निरीक्षण किया गया , जिसमें रोड के किनारे कूड़े का ढेर व अतिक्रमण पाया गया , जिसपे निर्देशित किया गया कि कूड़ा तत्काल उठवाया जाए व अतिक्रमण हटवाया जाना सुनिश्चित किया जाए और वहां पर पौधारोपण कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *