राजस्व वसूली हेतु नगर निगम लगाएगा शिविर
19 जून, 2025 कानपुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राजस्व वसूली को बढ़ाए जाने के संबंध में निरंतर चिंता व्यक्त की जा रही हैं। इसके दृष्टिगत नगर आयुक्त सुधीर कुमार के नेतृत्व में नगर निगम राजस्व टीम द्वारा गृह कर नामांतरण त्रुटि सुधार इत्यादि के संबंध में प्राप्त आपत्तियों/जनसमस्याओं के तुरंत समाधान हेतु प्रत्येक जोन में एक विशेष कैंप शिविर का आयोजन किया गया है।
यह शिविर प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होकर अपराह्न 2:00 बजे तक संचालित किया जा रहा है। इस शिविर के अंतर्गत ऐसे भवन स्वामी व अध्यासी जिन को अपने प्राप्त गृह कर के बिल में आपत्ति उ है वह लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर अपना पक्ष प्रकट कर सकते हैं जिस पर विभागीय जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।