Saturday, July 19, 2025
National

राष्ट्रपति 19 से 21 जून तक उत्तराखंड के दौरे पर

19 जून, 2025 नई दिल्ली। भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 19 से 21 जून, 2025 तक उत्तराखंड (देहरादून) के दौरे पर हैं। इस यात्रा के दौरान, वे राष्ट्रपति निकेतन में रहेंगी और विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास करेंगी।

19 जून को राष्ट्रपति राष्ट्रपति निकेतन में एक एम्फीथिएटर का उद्घाटन करेंगी और स्टाफ क्वार्टर, अस्तबल और बैरकों की आधारशिला रखेंगी।

20 जून को राष्ट्रपति राष्ट्रपति निकेतन में आम जनता के लिए उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी और आगंतुक सुविधा केंद्र, कैफेटेरिया और स्मारिका दुकान जैसी सार्वजनिक सुविधाओं का उद्घाटन करेंगी। वह राष्ट्रपति तपोवन के उद्घाटन में भी शामिल होंगी और राजपुर रोड पर राष्ट्रपति उद्यान की आधारशिला रखेंगी। राष्ट्रपति निकेतन और राष्ट्रपति तपोवन 24 जून, 2025 से आम जनता के लिए खुले रहेंगे। 20 जून को राष्ट्रपति देहरादून में राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान का भी दौरा करेंगी, जहां वह एक प्रदर्शनी और मॉडल स्कूल विज्ञान प्रयोगशाला का अवलोकन करेंगी और छात्रों से बातचीत करेंगी। उसी शाम राष्ट्रपति राजभवन, नैनीताल के 125 वर्ष पूरे होने पर एक डाक टिकट जारी करेंगी।

21 जून को राष्ट्रपति अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड राज्य पुलिस लाइन मैदान, देहरादून में सामूहिक योग प्रदर्शन में भाग लेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *