Wednesday, October 15, 2025
Rajasthan

नगर निगम आयुक्त ने किया हिंगोनिया गौशाला का औचक निरीक्षण

8 जुलाई, 2025 जयपुर। नगर निगम ग्रेटर की पशु प्रबंधन शाखा मिशन मोड पर कार्य कर रही है। आयुक्त डॉ॰ गौरव सैनी ने मंगलवार को हिंगोनिया गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त पशु प्रबंधन, पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन सहायक एवं श्री कृष्ण बलराम सेवा ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने मानसून के मध्यनजर रखते हुए गौशाला की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने तत्काल प्रभाव से साफ-सफाई, जल निकासी, पशुओं के लिए चारे व चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था को सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

इसके अतिरिक्त, आयुक्त सैनी ने नंदीशाला एवं बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया तथा वहाँ रह रहे देशी गोवंश की स्थिति और उनकी देखरेख से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
मिशन मोड पर काम कर रही है पशु प्रबंधन शाखा

नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ॰ गौरव सैनी के दिशा निर्देशानुसार पशु प्रबंधन शाखा द्वारा गत 5 माह में नगर निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार से निराश्रित 5 हजार 500 गौवंश को पकड़कर हिंगोनिया गौ-पुनर्वास केंद्र भेजा गया। इसके अतिरिक्त रोगी पशु वाहन (एंबुलेंस) द्वारा लगभग एक हजार गौवंश को उपचार हेतु गौ-पुनर्वास केंद्र हिंगोनिया के पशु चिकित्सालय में उपचार कराया गया।

इसके साथ ही अवैध मीट-माँस की दुकानों-प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त मीट-माँस की दुकानों-प्रतिष्ठानों के लाइसेंस, अनुज्ञा पत्र जारी कर 3 लाख 50 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त किया। ऑनलाइन डॉग रजिस्ट्रेशन से अनुज्ञा पत्र जारी कर लगभग 66 हजार 300 रुपये का राजस्व प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *