विधानसभा अध्यक्ष ने स्व. माथुर को दी पुष्पांजलि
14 फरवरी, 25 जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को यहां विधान सभा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर को उनकी जयंती पर पुष्पाजंलि अर्पित की। पूर्व विधायक नवरंग सिंह, प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा, विशिष्ट सहायक के. के. शर्मा, वरिष्ठ उप सचिव पुरुषोतम शर्मा, स्वर्गीय माथुर के परिजन राहुल माथुर सहित विधानसभा के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय माथुर 14 जुलाई, 1981 से 23 फरवरी, 1985 व 20 जनवरी, 1988 से 04 दिसंबर, 1989 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे ।