Friday, April 18, 2025
RajasthanSports

पीएम अवॉर्ड लेकर पहुंचे जिला कलक्टर का जोरदार स्वागत

22 अप्रैल, 22 चूरू। ‘खेलो इंडिया’ में बेहतरीन उपलब्धियों के चलते प्रधानमंत्री अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद जिले में खुशी और जश्न का माहौल है। इसी सिलसिले में पीएम अवॉर्ड लेकर शुक्रवार को चूरू पहुंचे जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग का जोरदार स्वागत किया गया। एडीएम लोकेश गौतम और सीईओ रामनिवास जाट के नेतृत्व में जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जिला कलक्टर सिहाग का उत्साह के साथ अभिनंदन किया और इसे पूरे चूरू जिले के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताते हुए बधाई दी। अधिकारियों, कर्मचारियों ने साफा एवं पुष्पगुच्छ देकर जिला कलक्टर का सम्मान किया।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने पुरस्कार का श्रेय जिले के खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों, वर्तमान एवं पूर्व जिला खेल अधिकारियों, डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी को दिया तथा जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा व डीआईओ चौधरी सहित खेल प्रशिक्षकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस दौरान एसडीएम राहुल सैनी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़, दुलीचंद सोनी, जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत, खेलो इंडिया के प्रशिक्षक रमेश पूनिया, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय महला, जिला साक्षरता अधिकारी ओम फगेड़िया, कोषाधिकारी रामधन, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, डीएसओ सुरेंद्र महला, खेल प्रशिक्षक सरस्वती मुंडे, मनीष राठौड़, साई प्रशिक्षक राहुल पीपलवा, कर्णवीर सिंह सहित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

जिला कलक्टर ने पुरस्कार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारत की महत्त्वाकांक्षा का प्रतिबिंब चूरू है। चूरू ने पिछड़ा जिला होने के बावजूद खेल के क्षेत्र में जोरदार उपलब्धियां अर्जित की। राष्ट्रीय खेलो इंडिया प्रतियोगिता में स्टेट के 20 फीसदी पदक राजस्थान ने जीते, जो उल्लेखनीय उपलब्धि है। जिला कलक्टर ने इस अवॉर्ड को चूरू जिले के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा कि इससे सुविधाओं का विस्तार करने में मदद मिलेगी तथा खेल गतिविधियों को और गति मिलेगी। हमारी कोशिश रहेगी कि हम खिलाड़ियों को और अधिक सुविधाएं दे पाएं और अधिक युवाओं को खेलों से जोड़ पाएं। हमारा लक्ष्य है कि ग्राम पंंचायत स्तर पर 100 खेल मैदान इसी वर्ष तैयार करें और ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण केंद्रों पर भी खेल सुविधाओं का विस्तार करें। साथ ही जिला स्टेडियम में भी सुविधाओं का विस्तार कर युवाओं को बेहतर फैसिलिटी दे सकें, यह कोशिश रहेगी। उन्होंने कहा कि जिले के प्रतिनिधि के तौर पर उन्होंने यह पुरस्कार ग्रहण किया है। खेलों से जुड़े जिले के सभी अधिकारियों, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों को इसका श्रेय है।

पीएम अवॉर्ड से सम्मानित हुए अन्य जिलों की उपलब्धियों और अवॉर्ड सेरेमनी के संस्मरण साझा करते हुए जिला कलक्टर ने अधिकारियों, कर्मचारियों से स्वच्छ भारत मिशन को गति देने, ऑफिसों से कबाड़ व पुरानी फाइलें हटाने, डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रमोट करने की बात कही। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *