जिला प्रवक्ता चयन के लिए "यंग इण्डिया के बोल" प्रतियोगिता आयोजित
19 सितम्बर, 22 चूरू। राजस्थान के चुरू जिले में भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से कांग्रेस की विचारधारा, रीति निति, सिद्धांत, आदर्श, देश की स्वतंत्रता एवं विकास में कांग्रेस पार्टी का योगदान इत्यादि को जन जन तक पंहुचाने तथा केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, हठधर्मिता, अलोकतांत्रिक कार्य, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार इत्यादि से आमजन का ध्यान आकर्षित करने इत्यादि उद्देश्य को लेकर चूरू जिला प्रवक्ता चयन हेतु (यंग इण्डिया के बोल) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य आकर्षक राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं चूरू जिला प्रभारी आनंद माण्डिया थे।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में आनन्द माण्डिया, हसन रियाज चिश्ती, रामेश्वर प्रसाद नायक, इंद्र चंद्र शर्मा, बजरंग सिंह, विवेक लाटा इत्यादि थे।
प्रतियोगिता में देश में निरंतर बढ़ती महंगाई, बैरोजगारी, भ्रष्टाचार, जीएसटी, तथा देश के विकास में कांग्रेस पार्टी का योगदान इत्यादि विषयों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जहागीर खान, रोहित कुमावत, मनीष कुमावत, हेमन्त सैनी, शोयल खान डी. के, शराकत अली, युनुस खान, अनिश खान, तौफीक खान, मदन सैनी रतननगर, तैयूब सिसोदिया, अल्ताफ रंगरेज, प्रेमचंद्र खारड़िया, अनिल कुमार, प्रमोद, सुनिल सहित काफी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र शर्मा