Saturday, July 19, 2025
Rajasthan

योगमय हुआ राजस्थान पुलिस मुख्यालय

21 जून, 2025 जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान पुलिस बल के मुखिया डॉ रविप्रकाश मेहरडा ने अपने सभी जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए योग को उनके दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि योग न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि चुनौतीपूर्ण पुलिसिंग कर्तव्यों के कुशल निर्वहन के लिए भी आवश्यक है।

अपने संदेश में पुलिस मुखिया डॉ मेहरडा ने कहा कि योग भारत की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर है, जिसने न केवल हमारे देश और प्रदेश बल्कि सम्पूर्ण विश्व को शारीरिक, मानसिक और आत्मिक संतुलन का रास्ता दिखाया है। यह हमारे जीवन में अनुशासन, धैर्य और सकारात्मकता का संचार करता है जो कि पुलिस बल जैसे चुनौतीपूर्ण दायित्वों के निर्वहन में अत्यंत आवश्यक हैं।

उन्होंने राजस्थान पुलिस की जनसेवा, सुरक्षा और कर्तव्यनिष्ठा के प्रति समर्पण को रेखांकित करते हुए कहा कि योग इस भावना को और सुदृढ़ करेगा। उन्होंने बताया कि योग कार्यक्षमता बढ़ाने के साथ-साथ तनाव प्रबंधन में भी अत्यंत सहायक सिद्ध होता है।

डीजीपी डॉ रविप्रकाश मेहरडा ने सभी पुलिसकर्मियों से नियमित रूप से योग का अभ्यास करने और अपने परिवार व समाज को भी इसके लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। उन्होंने इस योग दिवस पर ‘स्वस्थ पुलिस, सुरक्षित समाज’ का संकल्प लेने का आह्वान किया।

अंत में उन्होंने सभी से मिलकर योग को जन-जन तक पहुँचाने और एक सशक्त, स्वस्थ और संतुलित राजस्थान की दिशा में कदम बढ़ाने का आग्रह किया।

यह पहल पुलिसकर्मियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो अंततः राज्य में कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगा।

इस अवसर पर महानिदेशक पुलिस संजय अग्रवाल सहित अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस विशाल बंसल, बिपिन पाण्डेय, बीएल मीणा, बिनीता ठाकुर, मालिनी अग्रवाल, आईजी सत्येंद्र सिंह, परम ज्योति सहित पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित कई पुलिस अधिकारी और कार्मिक मौजूद थे, जिन्होंने बढ़-चढ़कर योग क्रियाओं में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *