Saturday, July 19, 2025
Rajasthan

बरसात में जनसुविधा बाधित न हो – दिया कुमारी

22 जून, 2025 जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शासन सचिवालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक का मुख्य फोकस बरसात के मौसम में सड़कों व सरकारी भवनों की स्थिति की प्रभावी निगरानी और शिकायतों के त्वरित समाधान पर रहा।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि “जनसुविधा में किसी प्रकार की बाधा न आए- यह हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए।”

उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात के दौरान खराब हो रही सड़कों, जलभराव और भवनों की समस्याओं को लेकर राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम तत्काल प्रभाव से स्थापित किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

राज्य कंट्रोल रूम में नियुक्त अधिकारी व संपर्क सूत्र:-

अशोक जांगिड़-9414548109
जतिन दायमा-6375558012
कृष्ण कुमार मीणा-7891720742

इन अधिकारियों को कंट्रोल रूम का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। आमजन इन नंबरों पर संपर्क कर अपनी शिकायतें सीधे दर्ज करवा सकेंगे।

जिला स्तर पर भी बनाए गए कार्यालय:-

केवल राज्य स्तर पर ही नहीं, बल्कि हर जिले में भी स्थानीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं, जिससे समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उपमुख्यमंत्री ने ज़िलाधिकारियों व PWD अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे फील्ड विज़िट कर स्वयं हालात की समीक्षा करें।

रखरखाव में लापरवाही बर्दाश्त नहीं:-

बैठक में निर्देश दिया गया कि सड़क और भवनों की स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब पर जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *