Saturday, July 19, 2025
HealthRajasthan

गुलाबी नगरी बनी “योग नगरी” रचा इतिहास – मेयर सौम्या गुर्जर

22 जून, 2025 जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर द्वारा किए गए नवाचारों के दृष्टिगत रविवार को जयपुर अखंड योग-गोमय यज्ञ-वृक्षारोपण के अनूठे कीर्तिमान का साक्षी बना जयपुर की पहचान अब योग नगरी के रूप में हो रही है। नगर निगम ग्रेटर ने लगातार दूसरी बार अखंड योग में विश्वकीर्तिमान बनाकर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस् एवं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस् में नाम दर्ज करवाया।

जेएलएन मार्ग स्थित पंचायती राज संस्थान में नगर निगम ग्रेटर द्वारा आयोजित जयपुर योग महोत्सव-2025 के तहत अखंड योग कार्यक्रम में सैंकड़ों योग संस्थाओं के हजारों योगाचार्यो द्वारा एक ही छत के नीचे अखंड योग कर ‘‘एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स’’ ‘‘इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स’’ में नाम दर्ज कराया। रविवार को आयोजित हुये समापन सत्र में 1800 मिनट के अखंड योग को वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम द्वारा सराहा गया। महापौर एवं योग ब्रांड एम्बेसेडर डॉ. सौम्या गुर्जर को एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस् का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया तथा मेडल पहनाकर सम्मानित किया। महापौर ने इस अवसर पर कहा कि योग हमें जोड़ने का काम करता है 100 से अधिक योग संस्थाऐं हमसे जुड़ी और सभी ने मिलकर जयपुर को योगमय जयपुर बनाया। यह विश्वकीर्तिमान नगर निगम का ही नहीं बल्कि सभी योग साधकों का है जयपुर शहर का है। हर जयपुरवासी स्वस्थ होगा तभी जयपुर शहर स्वच्छ बन पायेगा तथा ‘‘स्वच्छ जयपुर, स्वस्थ जयपुर’’ की परिकल्पना साकार हो पायेगी।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, ओलम्पियन गोपाल सैनी, सहित नगर निगम ग्रेटर के पार्षद एवं चैयरमेन रमेश सैनी, विकास बारेठ, प्रवीण यादव, डॉ. मिनाक्षी शर्मा, महेश सांघी, दिनेश गौड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

महापौर एवं योग ब्रांड एम्बेसेडर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ के संकल्प को साकार करते हुये अखंड योग एवं अनवरत गोमय यज्ञ का आयोजन जेएलएन मार्ग स्थित पंचायती राज संस्थान में किया गया। इस आयोजन में क्रीड़ा भारती, पतंजलि योग समिति, ब्रह्मा कुमारीज, राष्ट्रीय,  सेविका समिति, योगास्थली, गायत्री परिवार, सप्त क्रांति ट्रस्ट सहित 100 से भी अधिक संस्थाओं ने एक छत के नीचे 1800 मिनट अखंड योग कर विश्वकीर्तिमान रचा।

महापौर एवं योग ब्रांड एंबेसेडर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि अखंड योग के साथ-साथ पर्यावरण शुद्धि के लिए सवा ग्यारह घंटे गोमय यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें 30 हजार 776 आहूतियां दी गई साथ ही सभी प्रतिभागियों, आगंतुको को पौधे भी दिए गए।

महापौर ने बताया कि सभी प्रतिभागियों, आगंतुकों को पर्यावरण शुद्धि के संकल्प के साथ-साथ धरती मां को हरा भरा बनाने के संकल्प के साथ-साथ प्रतिदिन 15 मिनट योग के लिए निकालने का संकल्प दिलाया। प्रातः आरंभ हुए गोमय यज्ञ में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम, राज्य मंत्री के.के बिश्नोई एवं जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल ने भी आयोजन में भाग लेकर प्रोत्साहित किया।

मंत्री बेढ़म ने इस अवसर पर कहा की योग के क्षेत्र में महापौर द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय है योग हमारी जीवन शैली का अभिन्न अंग होना चाहिए।

शनिवार को दोपहर 12ः00 बजे पंचायती राज संस्थान के मंच पर क्रीड़ा भारती, ब्रह्मा कुमारीज,योगस्थली, रश्मि योगा, पतंजलि योग समिति समेत सैकड़ो योग संस्थाओं के 1500 से भी अधिक योगाचार्यों द्वारा अखंड योग प्रारंभ किया गया जो कि अगले दिन तक अनवरत रहा। मंच पर तय समय अवधि में संबंधित योग संस्थान के योगाचार्यों द्वारा विभिन्न योगासन किए गए। योगाचार्यों द्वारा बड़े उत्साह जोश ऊर्जा के साथ योगासन किए गए।कार्यक्रम के सहभागी बन रहे प्रतिभागी भी उत्साहित नजर आए। इसके साथ ही रविवार को पर्यावरण शुद्धि के लिये 11 घंटे का अनवरत गोमय यज्ञ भी किया गया। इसके बाद पूर्णाहूति एवं भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया गया।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी योग महोत्सव 2024 के तहत विभिन्न योग संस्थाओं के साथ मिलकर नगर निगम ग्रेटर द्वारा 1611 मिनट का विश्व कीर्तिमान बनाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *