Friday, June 13, 2025
Rajasthan

राजस्थान DGP पद का कार्यभार हस्तांतरण हुआ सम्पन्न

10 जून, 2025 जयपुर। राजस्थान पुलिस मुख्यालय, जयपुर में आज पुलिस महानिदेशक, राजस्थान के पद का औपचारिक कार्यभार हस्तांतरण सम्पन्न हुआ। आरपीएससी के नए अध्यक्ष पद पर नियुक्त महानिदेशक पुलिस यू. आर. साहू ने पद का कार्यभार महानिदेशक एसीबी डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा को सौंप दिया।

यह कार्यभार हस्तांतरण राज्य सरकार के कार्मिक विभाग के आदेश क्रमांक F.2(14)/Pers/A-1/90 दिनांक 10 जून 2025 तथा F.5(2)Pers/A-1/2025 दिनांक 10 जून 2025 के तहत निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप सम्पन्न हुआ। समारोह के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने हस्तांतरण प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर किए।

डीजीपी साहू ने यह पदभार सौंपते हुए सहयोग के लिए राज्य सरकार, पुलिस विभाग एवं सहयोगी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *