धाणका समाज का 25 को सम्मान समारोह, जारी हैं गांव-गांव जनसम्पर्क
19 सितंबर, 22 चूरू। आज धाणका समाज के आगामी 25 सितम्बर को चूरू के गोयनका टाउन हॉल में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह की चल रही हैं। तैयारियों को लेकर सोमवार को तहसील के झारिया, असलखेड़ी, खींवासर, जोड़ी, खण्डवा, रिबिया, महरावनसर आदि गांवों में समाज के प्रतिनिधियों ने सभा की।
आदिवासी धाणका समाज चूरू के पदाधिकारियों ने सम्मान समारोह को लेकर गांव-गांव जनसम्पर्क किया। ग्राम जोड़ी में सीताराम लुगरिया एवं उनकी टीम का धाणका समाज के लोगों ने माल्यार्पण करके स्वागत किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष लुगरिया ने जोड़ी में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में कई युवा प्रतिभायें मौजूद है,जो समाज का नाम राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर ऊँचा कर सकते है, अग़र उन्हें शिक्षा मिलें। समाज के युवा-युवतियां अब शैक्षणिक एवं शारीरिक स्तर पर अव्वल आ रहे है, समाज की प्रतिभाओं को उत्साहवर्धन की आवश्यकता है। लुगरिया ने कहा कि धाणका समाज के बच्चों के सम्मान में कोई कमी नही रहने देंगे। लुगरिया ने आह्वान किया कि 25 सितम्बर, रविवार को चूरू के गोयनका टाउन हॉल में होने वाले सम्मान समारोह में सभी समाज बन्धु भारी संख्या में पहुंचे और प्रतिभाओं का मार्गदर्शन करें। सम्मान समारोह में देशभर से धाणका समाज के मंत्री, सांसद, विधायक, जिला प्रमुख एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी आएंगे। जिसमें मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष सांसद रामशंकर कठेरिया, शिला मंडल सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री, बिहार सरकार, अनूप कुमार श्रम एवं कल्याण मंत्री हरियाणा सरकार, सांसद सुनीता दुग्गल सिरसा, पूर्व सांसद दादा नारायण केशरी सिंह, कुलदीप इंदौरा जिला प्रमुख श्री गंगानगर आदि समाज के कई बड़े नेता उपस्थित होंगे।
सभा में महेन्द्र धाणका जोड़ी ने कहा कि समाज शिक्षा ग्रहण कर,संगठित रहें। पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरिराम चौहान ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों का बहिष्कार करना अति आवश्यक है। पूर्व पंचायत समिति सदस्य नत्थूराम डाबला ने कहा कि होने वाले सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज के युवा-युवतियों का ध्यान शिक्षा की ओर आकर्षित करना है। सभा को पूर्व सरपंच बाबूलाल खांडा, राजकुमार खरोड़, प्रताप जसरासर, पूर्णमल सोलंकी, घासीराम डाबला, शंकर भगत कड़वासर, पूर्व सरपंच बनवारी बावलिया आदि ने सम्बोधित किया।
सभा मे रामचन्द्र धाणका,नारायण धाणका, दीपक बावलिया, रामचन्द्र इंदौरा, महावीर डाबला, मोटाराम खनगवाल, संतलाल धानका, महेन्द्र खांडा, सुगणाराम निनानिया, रामचंद्र लुगरिया खण्डवा, हरिराम महावर, रामकरण धानका, हंसराज महावर, पालाराम बोकड़ा रिबिया, राजूराम रिबिया, अमरसिंह लुगरिया, सुरेश लुगरिया, मामराज धानका, गोपीराम लुगरिया, विनोद देवी सहित समाज के सैंकड़ों बुजुर्ग, महिलाओं एवं युवा साथी उपस्थित रहे।