जांगिड़ समाज द्वारा निःशुल्क बांटी गई लम्पी रोग की दवा
18 सितंबर, 22 जयपुर। जयपुर में गजधर पूरा कलवाड़ा क्षेत्र में जांगिड़ समाज हस्तकला सेवा समिति राजस्थान जयपुर, भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार निवारण न्यास संगठन एवं सिंह वाहिनी की संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रेखा सोनी द्वारा गौ माता को लम्पी रोग से निजात दिलाने हेतु निःशुल्क दवा की किट का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में लालचंद कटारिया पंचायती राज्य मंत्री राजस्थान सरकार कार्यक्रम में शामिल हुए। जांगिड़ समाज के एवं समिति के सभी राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारी भी मौजूद रहें।
जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी गजानंद जांगिड़ की तत्वावधान में सिंह वाहिनी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान गौ माता के लिए लिम्पी बीमारी को लेकर गायों की सेवा के लिए आगे कदम बढ़ाये। गौ माता को इस भयानक बीमारी से रक्षा करे। साथ ही प्रदेश स्तर पदाधिकारी सतीश शर्मा अध्यक्ष राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ एकीकृत, सुरेश चंद बैराठी कई पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नीना