Friday, June 13, 2025
Rajasthan

पूर्व DGP की भव्य विदाई, नए DGP डॉ. मेहरड़ा ने संभाला कार्यभार

11 जून, 2025 जयपुर। राजस्थान पुलिस के महानिदेशक उत्कल रंजन साहू को बुधवार को पुलिस मुख्यालय, जयपुर में एक गरिमामय एवं भावभीनी विदाई दी गई। पारंपरिक रस्मों के साथ हुए इस समारोह में पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने उनकी कार को रस्सों से खींचकर उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया। यह परंपरा जो राजस्थान पुलिस की संस्कृति और सम्मान की भावना को दर्शाती है।

इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय में आरएसी टुकड़ी द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इससे पूर्व श्री साहू ने महानिदेशक, एसीबी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा को कार्यभार सौंपा।

कार्यक्रम में डीजीपी डॉ. मेहरड़ा एवं डॉ. गोविंद गुप्ता सहित अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस विशाल बंसल, बिपिन पांडेय, दिनेश एमएन, अशोक राठौड़, भूपेंद्र साहू, मालिनी अग्रवाल, संजीब नार्जरी, प्रशाखा माथुर, बिनीता ठाकुर, सचिन मित्तल, लता मनोज कुमार, बीएल मीणा और रुपिंदर सिंघ सहित आईपीएस अधिकारी विकास शर्मा, तेजस्विनी गौतम, आनंद शर्मा, परम ज्योति समेत अनेक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने पारंपरिक रस्सा खींच विदाई समारोह में भाग लिया।

नव नियुक्त डीजीपी का संकल्प

कार्यभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने तथा अपराध नियंत्रण के लिए राजस्थान पुलिस पूरी निष्ठा से कार्य करती रहेगी। उन्होंने राज्य की जनता को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई।

पूर्व डीजीपी साहू का विदाई संबोधन –

अपने विदाई भाषण में उत्कल रंजन साहू ने कहा कि सवा साल के इस कार्यकाल में मैंने अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से निभाने का प्रयास किया। राज्य सरकार, पुलिस विभाग और आमजन का सतत सहयोग मिला, जिसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस की राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा है और इसे बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को सतर्कता, संयम और संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा।

समारोह के अंत में पूर्व डीजीपी साहू ने पुलिस मुख्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस भावपूर्ण क्षण ने पूरे माहौल को आत्मीयता और सम्मान से भर दिया।

उल्लेखनीय है कि पूर्व डीजीपी उत्कल रंजन साहू (RR: 1988 बैच) को मंगलवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे द्वारा राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *