Saturday, July 19, 2025
Rajasthan

प्रदेश कांग्रेस ने की “संविधान बचाओ रैली”

23 जून, 2025 बारां। कांग्रेस द्वारा बारां में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया जिसमें नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस विधायक, प्रत्याशी, पदाधिकारीगणों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेन्द्र मोदी ने आमजनता से जो वादे किए थे आज उनकी समीक्षा करना आवश्यक है क्योंकि पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि सरकार बनने पर देश से बेरोजगारी समाप्त करेंगे, महंगाई कम करेंगे तथा किसानों के लिए नीति बनाकर 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करेंगे, विदेश नीति ठीक कर पाकिस्तान को लाल आंखें दिखाएंगे, एक के बदले 10 सिर लाकर दिखाएंगे, अमेरिका के सामने नहीं गिड़गिड़ाएंगे सहित अनेक वादे किए थे लेकिन 11 वर्ष बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों की समीक्षा करने पर एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है केवल संविधान की गरीमा कम करने और देश के लोकतंत्र को कम करने का कार्य भाजपा ने किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने युवाओं, किसानों सहित किसी वर्ग के लिए कोई कार्य नहीं किया, केवल किसानों को 15 महिने तक देश की सड़कों पर संघर्ष करने पर खून के आंसू रूलाने का काम किया।

उन्होंने कहा कि ईडी, इन्कम टैक्स सहित संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग विपक्षी दलों की आवाज दबाने के लिए किया गया और केवल कांग्रेस के विरूद्ध अनर्गल बयानबाजी करने का कार्य ही 11 वर्षों में किया गया इसके अलावा प्रधानमंत्री 80 देशों की यात्रा की, कई लाख-करोड़ रुपये बर्बाद करने के बावजूद जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ और पाकिस्तान के विरूद्ध कार्यवाही हमारी सेना ने की तो अमेरिकी राष्ट्रपति के कहने से सीजफायर कर दिया जबकि यह वही मोदी है जो कहते थे कि जब पाकिस्तान आतंकवाद फैलाता है तो कांग्रेस की सरकारें अमेरिका को लव लैटर भेजती थी और आज वही मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद सीजफायर पर एक शब्द नहीं बोल पा रहे है जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने 13 से अधिक बार यह कहा है कि हिन्दुस्तान – पाकिस्तान के बीच व्यापार की धमकी देकर सीजफायर करवाया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार गलतबयानी करते है, अमेरिकी राष्ट्रपति के आमंत्रण को ठुकराने की बात करते है जबकि जनता यह सुनना चाहती थी कि प्रधानमंत्री कहते कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की हिम्मत कैसे हुई कश्मीर के मुद्दें पर मध्यस्थता का बयान देने की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को कहना चाहिए था कि अमेरिका के दबाव में पाकिस्तान से सीजफायर नहीं किया गया किन्तु इन सब मुद्दों पर प्रधानमंत्री चुप है। उन्होंने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आचरण है और दूसरी ओर देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से फोन पर बात करना भी उचित नहीं समझा और पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने देश की विदेश नीति की हालत यह कर दी कि जब देश पर संकट आया तो एक देश भी भारत के पक्ष में खड़ा नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि हद हो गई जब अमेरिकी राष्ट्रपति आतंकवाद को प्रश्रय देने वाले पाकिस्तान के सेनाधिकारी को खाने पर बुलाते है और उसके सामने भारत के प्रधानमंत्री को बैठाने के लिए आमंत्रित करते है इसके बावजूद भी हमारे देश के प्रधानमंत्री चुप है, जवाब नहीं देते। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान के जो हालात है वो बड़े दुःखद है ना कोई किसान को पूछ रहा है और ना नौजवान को पूछ रहा है, ना बिजली है ना पानी है और कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची केवल और केवल अन्याय, अत्याचार और झूठे मुकदमें और सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि बारां की जनता जानती है कि प्रमोद जैन भाया ने ईमानदारी से जनसेवा की है और यदि कोई सरकारी एजेंसी का दुरूपयोग कर इनके विरूद्ध कार्रवाई की गई तो कांग्रेस पार्टी भाजपा की ईंट से ईंट बजा देगी क्योंकि प्रमोद जैन भाया कोई अकेला नहीं है उनके पास कांग्रेस पार्टी का साथ और हजारों कार्यकर्ताओं की ताकत है।

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन और पुलिस अधिकारी झूठे मुकदमें तो दर्ज कर सकते हैं किन्तु प्रमोद जैन भाया के खिलाफ आंख उठाने की हिम्मत ना करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने गलत काम किया है कानून का उल्लंघन किया है तो कार्यवाही की जानी चाहिए, पुलिस डराने, धमकाने व आवाज दबाने का काम करें, भाजपा के अनुयायी के रूप में काम करें तो यह बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह कहा है कि भाजपा सरकार ने डेढ़ साल में वो काम कर दिया जो कांग्रेस ने पांच साल में नहीं किया और कह रहे है कि ट्वीट करने वालों मुकाबला कर लो, उनके लिए यह सुझाव है कि पहले ट्वीट तो ठीक से करना सीख लें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को डराने का प्रयास भी भाजपा नहीं करे क्योंकि कांग्रेस के नेता सरदार पटेल सा साहस लेकर कार्य करते है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय कांग्रेस के नेताओं पर दबाव बनाना चाहते है जबकि इनके स्वयं के मंत्री तो काबू में नहीं आ रहे।

उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा कह रहे है कि नकली खाद और बीज गुजरात से आ रहे है लेकिन मुख्यमंत्री चुप है। उन्होंने कहा कि 8 करोड़ रुपये की बजरी का अवैध खनन होने का आरोप भी भाजपा के ही मंत्री लगा रहे है किन्तु मुख्यमंत्री इस पर भी चुप है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की बात होती है लेकिन केन्द्र का इंजन फेल है और राजस्थान में पर्ची सरकार है क्योंकि यहां फैसले दिल्ली से आयी पर्ची से ही होते है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ना एसआई भर्ती परीक्षा का फैसला कर की और ना ही आरएएस मुख्य परीक्षा पर निर्णय ले सकी, ना योजनाओं पर कोई फैसला लिया गया और ना नही नकली खाद और बीज के कारण जो किसान बर्बाद हो रहा है उस पर रोक नहीं लगा सके, फिर भी मुख्यमंत्री कहते है कि कांग्रेस के लोग मंच पर आकर चर्चा कर लें। उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयपुर के अल्बर्ट हॉल के सामने समस्त मीडिया और प्रदेशवासियों के समक्ष बहस के लिए आ जाए और डेढ़ के अपने कार्यकाल और उपलब्धियों पर चर्चा कर लेवें।

उन्होंने कहा कि आज गरीब को ईलाज नहीं मिल रहा, गरीब के बेटों के लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोली उनमें 10 माह से राजस्थान की भाजपा सरकार अध्यापक नहीं लगा रही है और कह रहें है कि ऑनलाईन आवेदन लेंगे यदि आवेदन नहीं आये तो स्कूल बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि ना तो प्रदेश में स्कूल बंद करने देंगे ना दवाई बंद करने देंगे कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर भाजपा सरकार के विरूद्ध आंदोलन करेगी और भाजपा की दुकान साढ़े तीन वर्ष बाद बंद कर देंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एवं कार्यकर्ता पार्टी के कार्यक्रमों में भाग लें और संगठन मजबूती के लिए काम करें क्योंकि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का ही होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में काम करने वाले सभी लोग सच्चे मन से पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करें और संगठन मजबूती का जो कार्य आलाकमान ने दिया है उसे पूरा करें। उन्होंने कहा कि जो फैसला आलाकमान द्वारा किया जाएगा तन-मन-धन से उसे फैसले की पालना में लग जाए क्योंकि आने वाला कल कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *