Saturday, July 19, 2025
Rajasthan

JDA कार्यकारी समिति की हुई बैठक, एजेंडों का हुआ अनुमोदन

13 जून, 2025 जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में जयपुर विकास प्राधिकरण की कार्यकारी समिति की बैठक जेडीए के मंथन सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न एजेंडों पर विचार-विमर्श अनुमोदन प्रदान किया गया।

जेडीए जयपुर के जोन-7 क्षेत्र में मिसिंग/शेष सड़कों के निर्माण कार्य हेतु निविदा का अनुमोदन किया गया। यह कार्य दर अनुबंध पर होगा और इसमें विभिन्न सेक्टरों की सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

जोन-8 में विभिन्न सेक्टरों की सड़कों के निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य हेतु निविदा अनुमोदन किया गया।

जोन-8 के अंतर्गत स्वर्ण विहार, पर्ल रिगिलिया और केसर नगर में पीएचईडी द्वारा जल वितरण नेटवर्क में किए गए रोड कट का नवीनीकरण और जीर्णोद्धार कार्य हेतु निविदा अनुमोदन किया गया।

जेडीए क्षेत्र में पार्कों के विकास के लिए संशोधित दिशा-निर्देशों को स्वीकृति प्रदान की गई।

जोन-8 में न्यू सांगानेर रोड पर यातायात सुधार कार्य हेतु निविदा स्वीकृति दी गई।

स्वर्ण जयंती ऑक्सीजन पार्क विद्याधर नगर, जीरोता पार्क, नेवता जैव विविधता पार्क, और लांगरियावास आनंद वन पार्क के लिए विस्तृत लैंडस्केप परियोजना रिपोर्ट तैयार करने हेतु सलाहकार को नियुक्ति करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

जेडीए जयपुर के जोन-1 में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख सड़कों के नवीनीकरण कार्य हेतु निविदा अनुमोदन किया गया।

पीआरएन दक्षिण जोन जेडीए में सेक्टर-जी की हाल ही में अनुमोदित कॉलोनियों में बीटी सड़कों का निर्माण कार्य हेतु निविदा अनुमोदन किया गया।

जेडीए, जयपुर के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न आकारों के एसटीपी सांझरिया के लिए मैनहोल निर्माण और सीवरेज जोन-4 में लेटरल सीवर लाइन उपलब्ध कराने और जोड़ने के कार्य हेतु निविदा को मंजूरी दी गई।

जेडीए के जोन-14 में बालावाला, लाखना से चंदलाई वाया वाटिका तक 200 फीट/100 फीट सेक्टर रोड के निर्माण कार्य हेतु निविदा को मंजूरी दी गई।

जोन-8 में सांगानेर फ्लाईओवर से चोरड़िया पेट्रोल पंप होते हुए मालपुरा गेट के पास तक एलिवेटेड रोड के निर्माण हेतु प्री-बिड मीटिंग के कार्यवाही विवरण का अनुमोदन प्रदान किया गया।

जयपुर शहर के लिए वर्तमान में मास्टर डवलपमेंट प्लान-2025 की निर्धारित अवधि को दो वर्ष या मास्टर डवलपमेंट प्लान-2047 फाइनल होने, जो भी पहले तक बढ़ाने की स्वीकृति दी गई।

जोन-6 में मिसिंग लिंक्स और विभिन्न सेक्टरों की सड़कों के निर्माण कार्य हेतु निविदा अनुमोदन किया गया।

जेडीए क्षेत्र में टी.एस./डीजीपीएस द्वारा सर्वेक्षण कार्य (दर अनुबंध) (2025-2026) हेतु बोली दस्तावेजों का अनुसमर्थन किया गया।

जेडीए में 10 लाख रूपये राशि तक के समस्त प्रकार के रिफण्ड के सरलीकरण हेतु वित्तीय शक्तियों के विकेंद्रीकरण हेतु निदेशक/अतिरिक्त आयुक्तों को रिफण्ड स्वीकृति की शक्तियों प्रदान करने का अनुमोदन किया गया है। उक्त प्रक्रिया से रिफण्ड कार्य शीघ्र संपादित सुनिश्चित होगा। उल्लेखनीय है कि अभी तक समस्त रिफण्ड सचिव, जेडीए की स्वीकृति उपरांत किये जाते थे।

बैठक में जयपुर शहर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यो की निविदादाओं का अनुमोदन किया गया। जिससे शहर में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी और आमजन/नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *