Saturday, July 19, 2025
SportsUttar Pradesh

ग्रीनपार्क स्टेडियम में होगा समर कैंप का आयोजन – DM

13 जून, 2025 कानपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में दिनांक 13 जून से 27 जून 2025 तक समर कैंप का आयोजन जिला ओलम्पिक संघ, समस्त खेल संघ एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने समर कैंप का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा “इस समर कैंप के माध्यम से बच्चे डिजिटल दुनिया से बाहर निकलकर खेलों की दुनिया में कदम रख रहे हैं। खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना को भी विकसित करता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि जो खिलाड़ी जीवन में खेलों से जुड़े रहते हैं, वे न केवल अनुशासित रहते हैं बल्कि अनेक बीमारियों से भी दूर रहते हैं। श्री सिंह ने बच्चों के अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि “आपका यह निर्णय सराहनीय है कि आपने अपने बच्चों को इस प्रशिक्षण शिविर में भेजा है।”

उन्होंने ग्रीन पार्क स्टेडियम की भव्यता एवं ऐतिहासिक महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि “इस प्रकार की विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं प्रदेश के किसी अन्य स्टेडियम में उपलब्ध नहीं हैं।”

17 खेल विधाओं में होगा प्रशिक्षण –

इस समर कैंप में विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों से चयनित बालक एवं बालिकाएं प्रतिभाग कर रहे हैं, जिन्हें प्रशिक्षित व अनुभवी कोचों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कुल 17 खेल विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

हैण्डबॉल

कबड्डी

खो-खो

वूशू

जूडो

ताइक्वांडो

बॉक्सिंग

टेबल टेनिस

बैडमिंटन

एथलेटिक्स

बास्केटबॉल

क्रिकेट

एवं अन्य

गर्मियों की छुट्टियों के दौरान आयोजित इस शिविर का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली, अनुशासन एवं खेलों के प्रति समर्पण की भावना से जोड़ना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *